Shirdi Sai Public School के छात्र- छात्राओं ने निरीक्षण कर नमन किया Freedom Fighter को

लव इंडिया, मुरादाबाद। 79वे स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में आज शिर्डी सांई पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानी भवन का भ्रमण किया। उन्होंने यहाँ अंकित चित्रों को देखा और मूर्तियों को नमन किया।

79वे स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में आज शिर्डी सांई पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानी भवन का भ्रमण किया। उन्होंने यहाँ अंकित चित्रों को देखा और मूर्तियों को नमन किया।


धवल दीक्षित ने बच्चों को बताया कि राष्ट्र की स्वतंत्रता में मुरादाबाद का भी महत्वपूर्ण योगदान है, यहाँ के वीर युवाओं ने बढ चढ कर प्रत्येक आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। धवल दीक्षित ने विस्तार से 1857 की प्रथम क्रांति के नायक नवाब मज्जू खां एवं गुलाब राय, 1930 के नमक आंदोलन के बलिदानियों एवं 10 अगस्त 1942 के वीर क्रांतिकारी आंदोलन एवं शहीदों के विषय में सभी को अवगत कराया। अंग्रेजों द्वारा क्रांतिकारीयों पर किये गये अत्याचार को सून कर बच्चे भावुक हो गये लेकिन उनकी वीरता को सुनकर बच्चे भारत माता की जयजयकार करने लगे।


बच्चों ने मिलकर धवल दीक्षित के साथ एक प्रेरणा गीत गाया “हम जैसे चलते हैं, तुम भी चलो न” तथा सभी बच्चों ने उनके साथ मां भारती की आराधना भी की और शपथ ली के हम सदैव मां भारती के आंगन को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायेंगे, हमारे आचरण से सभी प्रेरणा ले, ऐसा स्वयं को बनाकर रखेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ, कार्यक्रम में गोपाल हरि गुप्ता, कमल सिंह, इमरान खान, नैना अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!