Moradabad PoliceLine में पुलिस की होली, फोटो और वीडियो की नजर से भी देखिए…

निष्ठा से कर्तव्य को पूरा करने के बाद यह परंपरा और धर्म या यूं कहे कि आस्था का ऐसा संगम है जो भारत के अलावा किसी और देश में दिखाई नहीं देता जी हां हम बात कर रहे हैं पुलिस की होली की… जो होली के दूसरे दिन होती है अर्थात आज शनिवार को देश भर के पुलिस थानों में और पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी होली खेल रहे हैं


उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। होली के अगले दिन पुलिस की होली होती है और इस वक्त मुरादाबाद की पुलिस लाइन में भी पुलिस की होली चल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी पुलिसकर्मियों के साथ होली की मस्ती कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद के समस्थानों में भी पुलिस कर्मचारी होली खेल रहे हैं।

पूरे देश भर में यह परंपरा है कि पुलिसकर्मी निर्धारित तिथि पर धार्मिक रीति रिवाज से रंगों के त्योहार होली पर अपनी ड्यूटी करते हैं ताकि होली पर कोई अनहोनी ना हो।

बरसों से चली आ रही है परंपरा के कारण पुलिस कर्मी अपनों से दूर रहकर हमारी और आपकी रक्षा का काम करते हैं ऐसे में पुलिसकर्मी अपने परिजनों से ही नहीं बल्कि त्योहार से भी दूर रहते हैं

फिलहाल मुरादाबाद ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी होली की मस्ती में डूबे हुए हैं और अपने-अपने थानों में जमकर होली खेल रहे हैं।

मुरादाबाद के पुलिस कर्मचारी भी इससे दूर नहीं है जनपद के सिविल लाइन कोतवाली नागफनी कटघर मुगलपुरा मझोला कुंदरकी बिलारी मुंडा पांडे पाकबड़ा दिलाई भोजपुर भगतपुर ठाकुरद्वारा आदि थाना में पुलिसकर्मी होली की मस्ती में है और एक दूसरे पर रंग डाल रहे हैं।

और ऊपर अब तक आपने जितनी भी तस्वीर देखी हैं वह मुरादाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन की होली की तस्वीरें हैं जहां पर पुलिसकर्मी जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल,एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह के साथ होली खेल रहे हैं।
होली के पावन पर्व को शांतिपूर्वक एवं रमजान के जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने आज पुलिस लाइन में जमकर होली खेली।
इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एवं सभी सर्किलों के क्षेत्र अधिकारी मौजूद रहे।

यह तस्वीर गुरुवार की रात की है जब पुलिस लाइन में होलिका दहन हुई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने परंपरागत तरीके से गन्ना भूना।