Methodist Girls’ Inter College में छात्राओं को दी गई रंगारंग विदाई


लव इंडिया, मुरादाबाद। सिविल लाइंस स्थित मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में सीनियर कक्षाओं की छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रम के साथ विदाई दी गई।

मिस मैथोडिस्ट का चुनाव के साथी सभी छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी हाई स्कूल और इंटर की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए यदि बधाई कहा कि आज करें मस्ती कल से करें पढ़ाई।