ईश्वर वंदना के साथ शुरू हुई Senior Citizens Welfare Association की बैठक

लव इंडिया, मुरादाबाद। सीनियर सिटिज़न्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्ट्रर्ड) मुरादाबाद की मासिक बैठक रविवार, 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। सभा सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई और गायत्री मंत्र तथा ईश्वर-वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। महासचिव घनश्याम सिंह चौहान ने गत माह की कार्यवाही पढ़कर सदन में प्रस्तुत की, जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।


बैठक का आयोजन और स्वागत

सभा का संचालन सत्कारपूर्ण व अनुशासित ढंग से हुआ। बैठक में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे तथा कई सदस्यों का जन्मदिन व विशेष अवसरों पर शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम में सदस्यों ने परस्पर अपने विचार रखे और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की।


कार्यवृत्त का अनुमोदन और प्रशासनिक बातें

महासचिव घनश्याम सिंह चौहान द्वारा पिछले माह की रिपोर्ट पढ़ी गई और सदन ने इसे एकमत से स्वीकृत कर दिया। बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता संबंधी मामलों और संस्था की नियमित गतिविधियों पर सुझाव लिए गए।


गीत-भजन और सांस्कृतिक सहभागिता

सभा में गीत-भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कराई गईं। इससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और सदस्यों ने मिलकर संस्कृति-आधारित अपनापन दर्शाया। अतिथियों व वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम की सराहना की।


स्वास्थ्य परीक्षण — राजकीय अस्पताल की टीम का योगदान

कार्यक्रम के साथ ही राजकीय अस्पताल की टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम ने ब्लड शुगर, बीपी सहित अन्य सामान्य परीक्षण किये और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान कीं। उपस्थित सदस्य स्वास्थ्य जांच के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट कर रहे थे।


गीता-जयंती का संदर्भ और विचार-विमर्श

बैठक में 1 दिसंबर को मनाई गयी गीता जयंती के अवसर पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने गीता के महत्व पर अपने-अपने विचार रखे और संगठन के मंच पर गीता-सम्बन्धी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। सदस्यों ने कहा कि धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यक्रम संगठन की सक्रियता का मूल है।


श्रद्धांजलि व भावपूर्ण समापन

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत गाया गया और स्व. श्रीमती मधु मिश्रा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। अध्यक्ष द्वारा सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और जनवरी में अगली बैठक आयोजित करने की घोषणा की गयी।


यह पदाधिकारी भी रहे मौजूद

  • Patron: Kishan Lal Dhall
  • Emeritus President: Dr. D.P. Manchanda
  • President: Dr. Mrs. G. Kumar
  • Vice President: S.P. Singh
  • Gen. Secretary: G.S. Singh Chauhan
  • Joint Secretary: Vipin Saran Agarwal
  • Treasurer: S.C. Varshney
  • Auditor: K.K. Saxena




error: Content is protected !!