‘सील’ तोड़कर दानिश शाह ने क्लीनिक खोला, विभाग ने दिया नोटिस

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर में डॉक्टर दानिश शाह के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने 2 अप्रैल 20 25 को बिना पंजीकरण के कारण संचालित होने पर सील कर दिया था लेकिन संचालक डॉक्टर दानिश शाह ने सील तोड़कर फिर से क्लीनिक संचालित कर दिया इस पर विभाग ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे हड़कंप मचा है।

मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में डॉ दानिश शाह का क्लीनिक है शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल में इसकी जांच की और बिना पंजीकरण के क्लीनिकल प्रतिष्ठान का अवैध संचालन पाए जाने पर सील कर दिया था और संबंधित डॉक्टर को नोटिस भी जारी किया था लेकिन कुछ दिनों के ही बाद में डाॅ. दानिश शाह क्लीनिक को शुरू कर दिया।
लगभग 5 महीने के बाद स्वास्थ्य विभाग को क्लीनिक की सील तोड़कर संचालन की जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग में 27 सितंबर को फिर से नोटिस जारी किया है।

इसमें कहा है कि क्लीनिकल प्रतिष्ठान का निरीक्षण करने पर यह पाया गया था कि प्रतिष्ठान बिना वैध पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। उक्त आधार पर दो अप्रैल को क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट (पंजीयन एवं विनियमन) अधिनियम-2010 (अधिनियम संख्या-23 सन्-2010) की धारा 41, 42, 43 के संदर्भ में की धारा 410 42 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान को विधिवत् सील किया गया था।

इस सम्बन्ध में स्थानीय चिकित्साधिकारी द्वारा अपनी जाँच की आख्या में सूचित किया है कि डाॅक्टर द्वारा उक्त सील तोड़कर फिर से अवैध रूप से मरीजों का उपचार, अवैध रूप से चिकित्सा कार्य एवं क्लीनिक संचालित किया जा रहा है, जोकि उपरोक्त अधिनियम की स्पष्ट अवहेलना है।

अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है क्योंकि अधिनियम की धारा 41 के अन्तर्गत प्रयम उल्लंघन हेतु पचास हजार रुपये, द्वितीय उल्लंघन पर दो लाख रुपये तथा प्रत्येक दिन के लिए पाँच हजार रुपये प्रतिदिन की दर से क्यों न अधिरोपित किया जाए और क्लिनिक को स्थायी रूप से बंद सील क्यों न कर दिया जाए। इसलिए 7 दिन के भीतर, लिखित स्पष्टीकरण कार्यालय जिलाधिकारी मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में मयसादयों सहित प्रस्तुत करें।

इस संबंध में जानकारी करने पर डॉक्टर ने अ… नामक एक व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ही मामले को निपटाया था और उन्होंने ही सील तोड़ी। अभी वहीं इस मामले को निपटा रहे हैं।

error: Content is protected !!