Gokuldas Hindu Girls College: अंधविश्वास के खिलाफ अपनाएं वैज्ञानिक सोच

लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में पांचवां दिवस विज्ञान ही है असली चमत्कार इसे अपनाकर बनो होशियार” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रतिदिन की भांति प्रार्थना, लक्ष्य गीत एवं योगाभ्यास से हुआ।

प्राचार्या प्रो चारु मेहरोत्रा ने अपने सन्देश में कहा कि अक्सर ढोंगी लोग मासूम लोगों को अपने चमत्कार दिखाकर मूर्ख बनाते हैं जबकि वह कोई चमत्कार नहीं होते, विज्ञान पर आधारित घटनाएं होती हैं लेकिन उसके विषय में ज्ञान न होने के कारण हम मूर्ख बन जाते हैं। अंधविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक जागरूकता फैलाने के लिए वैज्ञानिक सोच और तथ्यों का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अंधविश्वास जड़ से खत्म किया जा सकता है विज्ञान जहां तर्क पर आधारित ज्ञान को प्रोत्साहित करता है वही अंधविश्वास बेबुनियाद और तर्कहीनता पर आधारित होता है अगर हम हमेशा तर्क के साथ सोचेंगे तो हमें कोई बेवकूफ नहीं बन पाएगा। इसलिए किसी पर भी विश्वास करने से पहले हमेशा तर्क के साथ सोचे तब किसी नतीजे पर पहुंचे।

रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ सविता अग्रवाल ने बस्ती के लोगों और स्वयंसेविकाओं को वह सभी चमत्कारी घटनाएं जैसे बोतल से जिन्न निकालना, नींबू काटकर खून निकलना, थर्माकोल का गायब करना, कागज पर अदृश्य लिखाई का दिखाना, बोतल के पास गिलास लाने पर पानी का स्वयं आना, बोतल का लटकना आदि प्रयोग करके दिखाएं।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू शर्मा ने किया।शिविर में सना, वासिया, नीहा, अमरीन तथा सभी स्वयंसेवकों ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!