Anganwadi: 30 जिलों के प्रतिनिधि शामिल, संघर्ष के लिए 51 सदस्यीय कमेटी


मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में आंगनबाड़ी राज्य सम्मेलन को संबोधित करतीं मुख्यवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता शाक्य मंचासीन शशि बाला,रजनी दिवाकर,पूनम विश्नोई,हीरावती,माया चौहान व कार्यकर्त्री।
Anganwadi Workers and Helpers Welfare Association: लव इंडिया, मुरादाबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आँगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका वेलफेयर एसोसियेशन, उत्तर प्रदेश ने 23 मार्च को मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में ” आई.सी. डी. एस बचाओ-आंगनवाड़ी बचाओ “राज्य सम्मेलन आयोजन किया । सम्मेलन की अध्यक्षता – शशिबाला तथा संचालन रजनी दिवाकर ने किया। सम्मेलन में दर्जनों जिलों से कई सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सम्मेलन की शुरुआत आजादी आंदोलन के महान क्रान्तिकारी शहीदों- शहीद आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के 94 वें शहादत दिवस पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित करने से हुई। एक घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत के अलावा प्रेरणापूरक आँगनवाड़ी कर्मचारियों नै अपनी वीड़ा को ब्यान करते हुए स्व रचित गीत भी प्रस्तुत किये गये। शिवा, काजल, डिया, संजना, मौ० रफी, विनीता, राजी हीरावती, रेनू, रहनेश ने गीत प्रस्तुत किये तथा सूजन ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा — पर बाँसुरी वादन दिया ।
- Corner Design: The shelf is specifically designed to fit into the corner of your bathroom, making efficient use of often…
- Shelf Space: The shelf component offers a platform for storing toiletries, towels, or decorative items.
- Hook: The incorporated hook provides a convenient place to hang towels, robes, or other items you want to keep within re…
एसोसियेशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने संगठन की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 2003 में इसी पंचायत भवन प्रांगण में इस संगठन का गठन हुआ था, जो अब प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में फैल चुका है। लगातार संघाय के बल पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कई बार मानदेय मिला, पक्के आंगनबाड़ी केन्द्र बने, अन्य सुविधाएं मिली, मानदेय का खातों में भुगतान हुआ, प्रमोशन व नई नियुक्तियों हुई। साथ ही प्रदेश व देश में आंगनबाड़ी को एक नई पहचान व सम्मान मिला। लेकिन अपनी मूल मोगों – सरकारी कर्मचारी का दर्जा, पूरा वेतन, फंड, पेंशन के लिए संघर्ष जारी है।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किये गये-
प्रस्ताव – 1…. आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी भुगतान के 25 अप्रैल 2022 के माननीय सुपीम कोर्ट के आदेश व 30 अक्टूबर 2024 माननीय गुजरात हाई कोर्ट के आदेश-कि आँगनबाड़ी कर्मचारियों क्यो सरकारी कर्मचारी घोषित कर पूरा वेतन कंड, पेंशन दिया जाय।
प्रस्ताव-2 …. सभी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी आँगनबाहरी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर पेंशन अथवा एक साता दी जाय तथा केन्द्र सरकार व्ये रिययानुसार 65 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट किया जाय।
प्रस्ताव-3… आंगनबाड़ी केन्द्रों में आऑनलाइन कार्य ना थोपा जाय तथा उसके लिए अलग से 250000 मासिक भत्ता दिया जाय। फोरस आई. जी से अलाभार्थी सत्यापन की नीति सरकार वापस ले।
51 सदस्यीय प्रदेश कमेटी सर्वसम्मति से चुनी गई
सम्मेलन के अंत में प्रदेश के लगभग 30 जिलों को शामिल करते हुए एक 51 सदस्यीय प्रदेश कमेटी सर्वसम्मति से चुनी गई, जो इस प्रकार है-
अध्यक्ष – शशिबाला (मुरादाबाद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सरिता शाक्य (मैनपुरी), उपाध्यक्ष – मिथलेश चौधरी (रामपुर) पूनम विश्नोई (बिजनौर) ओमवती गंगवार (बरेली) व सव्यबाला चौधरी (अमरोहा), प्रदेश महासचिव – हीरावती (कानपुर नगर), सचित मंडल सदस्य – रजनी दिवाकर (मुरादाबाद) सरोजनी चौहान (एटा) विनीता शर्मा (संभल) वंदना अग्निहोत्री (इटावा) माया चौहान (अमरोहा) अर्चना कपिल (कानपुर नगर) व्योषाध्यक्ष – माया देवी (कानपुर नगर) तथा 37 सदस्य चुनी गई।
सम्मेलन में यह हुए निर्णय
सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये की गजरात हाई कोर्ट के आँगनबाड़ी कर्मचारियों सिविल पदों पर नियमित कार्मचारी के रूप में समायोजित कर पूरा वेतन, फंड, पेंशन देने के आदेश को लागू करने, उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कर्मचारियों व्यो न्यूनतम वेतन देने व रिटायरमेंट लाभ व्यी मांगों तथा आंगनबाड़ी केन्डों में आन -लाइन लाइ कार्य बंद करने आंदि मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी आंदोलन तेज करेगी। आगामी कार्यक्रम 1 मई 2025 को अन्तीष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, उत्तर (3 प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जिलों पर धरने/ प्रदर्शन रैली आयोजित किये जायेंगे। ) 20 मई को दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों / स्वतंत्र फैडरेशनों एसोसियेशनों के संयुक्त मेच द्वारा घोषित हड़ताल में उत्तर प्रदेश की आँगनबाडी कर्मचारी भी शामिल होगी। 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आई सी.डी. एस योजना की शुरुआत के 50 वर्ष पूरे होने पर लखनऊ के ईको पाक में संयुक्त रैली होगी।

सम्मेलन को शशिबाला, सरिता शाक्य, हीरावती, मिथलेश चौधरी, कमलेश चाहल, विनीता शर्मा, पूनम विश्नोई ओमवती गंगवार, माया चौठान, सत्यबाला चौधरी, रजनी दिवाकर, स्नेहलता चौधरी, शशिकिरन, अर्चना कपिल भूरी देवी, AIUTUC के राज्य उपाध्यक्ष- धर्मदेव, AIKKMS के मुरादाबाद अध्यक्ष अविनाश चन्द्र, जीविका बचाओ आंदोलन समिति के अध्यक्ष हरकिशोर सिंह एडवोकेट नै सम्बोधित किया।