संस्थापक दिवस समारोह में सांस्कृतिक रंगों की छटा, अतिथियों का संबोधन और प्रतिभाओं का सम्मान

📰दयानंद गुप्त जी की 113वीं जयंती

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय, मुरादाबाद में आज 12 दिसम्बर 2025 को संस्थापक दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस महाविद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय स्व. दयानंद गुप्त जी की 113वीं जयंती और उनके महान कार्यों को समर्पित रहा। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक पेश की और अतिथियों ने समाज व शिक्षा के विकास पर अपने विचार रखे। समारोह में शहर के गणमान्य, अतिथिगण, शिक्षाविद, प्रबंध समिति और छात्रों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


📰 दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति महोदय प्रो. सचिन माहेश्वरी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद महेश दिवाकर द्वारा लिखित देशभक्ति गीत ‘सरस्वती वंदना’ की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।


📰 स्वागत नृत्य और भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ

छात्राओं करिश्मा, सृष्टि, शालिनी, भूमि, दानिया, लकी, खुशी, गरिमा, निदा ने राधा–कृष्ण नृत्य एवं महाभारत गान प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति व कला से भर दिया।

इसके पश्चात प्रबंधक उमाकांत गुप्त जी द्वारा रचित काव्य गीत का गायन काशी, मुस्कान, साक्षी, गौरी और सपना ने किया। मंच पर साहित्यिक और सांस्कृतिक सौंदर्य का सुंदर मेल दिखाई दिया।


📰शिव स्तुति, पंजाबी नृत्य और कव्वाली

  • शिव स्तुति: वर्षा और खुशी गुप्ता द्वारा भावमय नृत्य
  • पंजाबी नृत्य: निदा, सृष्टि, पूजा, दानिया, करिश्मा, अपसरा, लकी, गरिमा, करीन, आकांक्षा
  • ‘छाप तिलक’ कव्वाली नृत्य: सोनिया, प्राचीका, वर्षा, रंजनी, दीप्ति, संजना, साक्षी, निक्षा

इन सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सांस्कृतिक विविधता का आनंद कराया।


📰सम्मान समारोह

प्रबंधक श्री उमाकांत गुप्त द्वारा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाली प्रवर प्राध्यापिका प्रो. संतोष सिंह (समाजशास्त्र) को शॉल और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही—

  • कार्यालय के श्री मनोज अग्रवाल को
  • चौपथ कर्मचारी वर्ग की श्रीमती संतोष, श्रीमती सुशीला, श्री हरसरूक सारथी

को भी स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


📰 मुख्य अतिथियों के Statements

🎙️ कुलपति महोदय, प्रो. सचिन माहेश्वरी

“यह संस्थान भारतीय संस्कृति के उज्ज्वल मूल्यों और शिक्षा की उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। छात्राओं की प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रभावशाली हैं।”

🎙️ अध्यक्ष – शैक्षिक समिति

“महाविद्यालय के विकास हेतु 50,000 रुपये की सहायता प्रदान कर मुझे गर्व है। संस्था देश की बेटियों को सशक्त बना रही है।”

🎙️ प्रबंधक उमाकांत गुप्त

“स्व. दयानंद गुप्त जी का जीवन सेवा, त्याग और समाज उत्थान का प्रतीक था। छात्राएँ इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाएँ।”

🎙️ प्राचार्या, प्रो. सीमा रानी

“आज का समारोह महाविद्यालय परिवार की एकता और सहयोग का प्रतीक है। हमारी छात्राएँ भविष्य में राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।”


📰 संस्थापक श्रद्धांजलि एवं प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में स्व. दयानंद गुप्त जी के व्यक्तित्व, कार्य, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। उनके द्वारा स्थापित विद्यालयों, कॉलेजों और महिला शिक्षा आंदोलन को विशेष रूप से सराहा गया।


📰आयोजन समिति और सहयोग

कार्यक्रम का संचालन—

  • प्रो. मान बंसल
  • प्रो. अर्चना राठौर

निर्देशन—

  • प्रो. सुजाता कुमारी
  • प्रो. अर्चना राठौर
  • प्रो. ऋतु दीक्षित

सांस्कृतिक समिति—
प्रो. संतोष सिंह, प्रो. नीतू सिंह, डॉ. सुष्टि जायसवाल, डॉ. नेमिका, श्रीमती स्नेहा कुमारी, डॉ. अनुराधा सिंह आदि।

मंच व रंगोली सज्जा— श्रीमती रिचा एवं श्रीमती सरिता जी द्वारा।


📰कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

  • उद्घाटन दीप प्रज्वलन
  • ‘शुभ दिन आयो’ स्वागत नृत्य
  • राधा–कृष्ण नृत्य
  • शिव स्तुति
  • पंजाबी नृत्य
  • छाप तिलक कव्वाली
  • महाविद्यालय स्टाफ का सम्मान
  • प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार
  • मुख्य अतिथियों के उद्बोधन
  • समिति द्वारा 50,000/- का अनुदान

error: Content is protected !!