Sanatan Dharma Hindu Inter College में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक में कक्षा 9 एवं 11 में शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर

लव इंडिया, मुरादाबाद। नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ हो चुका है। विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने एवं विद्यालय में अभिभावकों की सशक्त भागीदारी के लिए 15 मई को सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज, ठाकुरद्वारा में शिक्षकों एवं अभिभावकों की बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य अनुज कुमार गुप्ता ने 21 मई से 10 जून, 2025 के मध्य आयोजित किये जाने वाले समर कैम्प के बारें में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों की गहन समझ विकसित करने हेतु खान एकेडमी की वेबसाइट पर दिए गए निम्न लिंक http://bit.ly/MadhyamikPTM पर क्लिक करें और सवाल का जवाब पाएं। अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता नरेश कुमार ने कहा कि इस बार विद्यार्थियों का कक्षा 9 एवं 11 में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के साथ ही कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था की जानकारी देना भी अहम दायित्व है।

इसके अलावा बालिकाओं का आत्म रक्षा प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेन्स, बालिका छात्रावास योजना, व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आई०।ईडीएसएस कार्यक्रम के बारे में भी अभिभावकों को को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान, शिक्षक शाहनवाज खान के अलावा अभिभावक सुरेश कुमार राजवती देवी राजू सक्सेना, धीरज कुमार कश्यप, यजुर्वेदानंद, फईम अहमद, मास्टर अकरम, शमा परवीन आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!