गढ़ी की रामलीला कमेटी के सदस्यों को हिंदू जागृति मंच ने किया सम्मानित
लव इंडिया संभल। हिंदू जागृति मंच ने हनुमान नगर गढ़ी जाकर श्री रामलीला के मंच पर कमेटी के सभी सदस्यों को शील्ड और भगवा वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदू जागृति मंच के सुबोध कुमार गुप्ता, मीनू रस्तोगी, अंकुश त्यागी, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया, सुभाष चंद्र शर्मा, उमेश सैनी, अरविंद शंकर शुक्ला हनुमान नगर गढ़ी पहुंचे। वहां चल रही श्री रामलीला कमेटी के सभी 15 सदस्यों को शील्ड देकर भगवा पटका धारण करके प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया।

श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करने के पश्चात अपने विचार रखते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी संगठन, समूह अथवा व्यक्ति समाज राष्ट्र और धर्म का उल्लेखनीय कार्य करते हैं उन्हें हिंदू जागृति मंच द्वारा विगत 25 वर्षों से सम्मानित किया जाता रहा है।

हनुमान नगर गढ़ी की रामलीला में अपार जन समूह की उपस्थिति, मंचन की लोकप्रियता, मेला और रामलीला मंचन की उत्तम व्यवस्था, विशाल और भव्य कार्यक्रम की योजना हर किसी का मन मोह लेती है। ऐसा कार्य करने वाले श्री रामलीला कमेटी के सदस्य नमन करने योग्य हैं। उनकी लोकप्रियता, सामर्थ्य, यश में और अधिक वृद्धि हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्री रामलीला कमेटी के सभी 15 सदस्यों को भावना पूर्वक सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वालों में भीष्म कुमार शर्मा, अशोक कुमार श्रीमाली, अरुण कुमार गुप्ता, चौधरी देवेंद्र सिंह फौजी, रजत चौधरी, पृथी पाल सिंह, जितेंद्र शर्मा, सोनू चौधरी नंदकिशोर शर्मा, विपिन कुमार शर्मा को शील्ड देकर पटका धारण करके प्रतीक चिह्न के द्वारा प्रभु श्री राम की जय जयकार के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें मातृशक्ति को हर संकट से अपनी सुरक्षा और सम्मान बचाए रखने के तरीके सिखाए गए।
