लक्ष्मण को मूर्छित देखकर बिलखे श्रीराम तो दर्शक भी भावुक होकर रो पड़े…

लव इंडिया संभल। 1 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद, संभल में श्री रामलीला कमेटी, संभल द्वारा आयोजित अलौकिक एवं विशाल आदर्श श्री रामलीला कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा – अर्चना कर श्री राम दरबार की आरती उतारी गई। मंचन से पूर्व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यास जी बताते हैं कि रामायण में ‘लक्ष्मण शक्ति’ का प्रसंग, युद्ध के दौरान की एक अत्यंत भावुक और महत्वपूर्ण घटना है।

जब रामलीला में इसका मंचन किया जाता है, तो यह दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता है। इस दृश्य में मेघनाद (इंद्रजीत) द्वारा चलाए गए शक्ति बाण से लक्ष्मण के मूर्छित होने और उसके बाद के घटनाक्रम को दिखाया जाता है। तदुपरांत कलाकारों द्वारा मंचन के प्रारंभ में मेघनाद और लक्ष्मण के बीच भयंकर युद्ध का दृश्य दिखाया जाता है।
दोनों योद्धा अपनी-अपनी वीरता का परिचय देते हैं। जब मेघनाद देखता है कि वह लक्ष्मण को सीधे नहीं हरा सकता, तो वह मायावी शक्तियों का प्रयोग करता है और उन पर ब्रह्मा द्वारा दी गई अमोघ ‘शक्ति’ का प्रहार करता है। इस प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़ते हैं। लक्ष्मण को मूर्छित देखकर राम अत्यंत व्याकुल हो जाते हैं और भावुक होकर विलाप करते हैं। राम के इस मार्मिक विलाप को देखकर दर्शक भी भावुक हो जाते हैं।

राम कहते हैं कि उन्होंने सीता को खोने का दुख तो सह लिया, लेकिन लक्ष्मण के बिना वे अयोध्या कैसे लौटेंगे?
जब सुषेन वैद्य (रावण का वैद्य जिसे हनुमान ले आते हैं) बताते हैं कि लक्ष्मण को केवल हिमालय की संजीवनी बूटी ही बचा सकती है, तो हनुमान जी तुरंत पर्वत की ओर उड़ जाते हैं। हनुमान जी को रात में ही संजीवनी बूटी लाने का कार्य सौंपा जाता है। जब वे बूटी पहचान नहीं पाते, तो वे पूरा द्रोणागिरि पर्वत ही उठा लाते हैं। यह दृश्य हनुमान के अद्भुत पराक्रम को दर्शाता है।
संजीवनी बूटी के प्रयोग से लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो जाती है और वह फिर से स्वस्थ होकर उठ जाते हैं। लक्ष्मण के स्वस्थ होने पर वानर सेना में खुशी की लहर दौड़ जाती है। श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक वैभव गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा श्री राम के विलाप और हनुमान के समर्पण को दर्शाने वाले कलाकारों के अभिनय इस मंचन को यादगार बना दिया। आगे उन्होंने कहा इस मंचन के दौरान, श्री रामलीला कमेटी सदैव दर्शकों से जुड़ी हुई धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों एवं उपदेशों को किसी न किसी रूप में आयोजित करती है जिससे समाज और देश को मजबूत करने के लिए हम सभी को प्रेरणा मिलती है।

आज अतिथियों के रूप में ए०एस०पी० कुलदीप सिंह,शरद जी (विभाग प्रचारक ) कुलदीप जी (आर०एस०एस०), अमित वार्ष्णेय (प्रांतीय सेवा विभाग सदस्य),हरनाम ठाकुर, राजुल गुप्ता उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों को पटका पहनाकर कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल जी ने स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के रूप में शंकर शर्मा,उज्ज्वल सक्सेना अभिषेक गुप्ता,वैभव अग्रवाल, तरंग अग्रवाल, मोहित भारद्वाज, शोभित गुप्ता,अरविंद प्रजापति, निहाल वाल्मीकि,अक्षय कुमार, वंश ठाकुर,ऋषभ ठाकुर, गणेश आदि उपस्थित रहे। संचालन एड० उमेश शर्मा ने किया।

