Beautiful Ladies Club का फूलों की होली के रंगों में नारी शक्ति का उत्सव


लव इंडिया, मुरादाबाद। 4 मार्च 2025 को ब्यूटीफुल लेडीज क्लब (BLC) ने “शक्ति महोत्सव” के तहत महिला दिवस का भव्य आयोजन किया। इसमें फूलों की होली के रंगों में नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य उन महिलाओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिसेज अल्पना रितेश गुप्ता, जो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की समन्वयक और “नन्ही परी” एनजीओ की संचालिका हैं, उपस्थित रहीं।

साथ ही, मिसेज सुनीता ढैया (CO, कोतवाली), मिसेज निशी रस्तोगी (समाजसेवी एवं ग्रामीण महिलाओं की सहयोगी) और मिसेज श्वेतांगना संत्राम (सुप्रसिद्ध समाजसेवी, कई एनजीओ की संस्थापक) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।


कार्यक्रम की शुरुआत बीएलसी संस्थापक अध्यक्ष डॉ बबीता गुप्ता ,अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग, सचिव इंजीनियर ऋतु सिंह, कोषाध्यक्ष मिसेज सुवर्णा दीक्षित, और सांस्कृतिक सचिव डॉ. लता अग्रवाल द्वारा दिया प्रज्वलन और दुर्गा स्तुति से हुई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गरिमा मिश्रा ने किया और उन्होंने अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग को स्वागत भाषण के लिए आमंत्रित किया, जिसमें उन्होंने कहा: समाज में समानता और प्रगति के लिए महिलाओं का उत्थान आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक अवसरों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना हमारे कर्तव्य हैं।”

संस्थापक अध्यक्ष डॉ बबीता गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला आबादी को शुभकामनाएं । यह दिन उन सफल महिलाओं की सफलता को याद करने का है और जो महिलायें अभी अपने अधिकारो को लेकर जागरूक नहीं हैं उन्हें इस बारे में जानकारी देना।

इस वर्ष की थीम है .जेंडर equality को स्पीड देना । महिला एंड पुरुष की सैलरी बराबर होनी चाहिए क्योंकि काम दोनों बराबर करते हैं ।महिलाओं को अपने अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए।

सचिव इंजीनियर ऋतु सिंह ने बीएलसी की विभिन्न सामाजिक पहलों और उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बीएलसी जरूरतमंद महिलाओं को मेडिकल और आर्थिक सहायता प्रदान कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


मुख्य अतिथि श्रीमती अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा “महिला सशक्तिकरण केवल नारेबाजी नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है, जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है। हमें बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होगा।”


श्रीमती सुनीता ढैया (co कोतवाली) ने कहा नारी शक्ति की कोई सीमा नहीं होती। महिलाएँ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और हमें उनके साथ खड़े होकर उनके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।


श्रीमती निशी रस्तोगी ने कहा महिला उत्थान के बिना समाज का विकास अधूरा है। हमें महिलाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने होंगे।

श्रीमती श्वेतांगना संत्राम ने सभी महिलाओं से कहा की जरूरतमंद महिलाओं की सहायता करना हमारा कर्तव्य है, और हर सक्षम महिला को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ. निधि ठाकुर और श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने “नारीत्व” पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम को और रंगीन बनाते हुए, श्रीमती भारती खट्टर ने अपनी मधुर आवाज़ में पंजाबी होली गीत गाया, जिससे सभी झूमने पर मजबूर हो गए। मिसेज निधि पटेल की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिए।


फूलों की होली के रंगों में डूबकर सभी ने महिला शक्ति का जश्न मनाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ होली खेली और शक्ति महोत्सव को यादगार बना दिया।


इस भव्य आयोजन में BLC की अनेक सदस्याएँ शामिल हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. संगीता मदान, डॉ नूपुर सिंह , डॉ गेसू महलोत्रा, श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ,श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती मानवी कोठीवाल, डॉ अंक कुमार , डॉ श्रीमती विधूषी टंडन, श्रीमती रजुल गुप्ता, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती अंजू अग्रवाल, डॉ. श्रुति खन्ना, डॉ. सुदीप कौर, डॉ. विमिता अग्रवाल, डॉ अर्चना सिंह ,डॉ आदि शामिल थीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर “होली है!” के उल्लासपूर्ण जयकारे लगाए और फूलों की होली खेली।

साथ ही, सभी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संकल्प लिया कि “हर नारी को सम्मान और समानता मिले, यही हमारा लक्ष्य है। ब्यूटीफुल लेडीज क्लब का यह प्रयास नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम है। सशक्त नारी, सशक्त समाज” – ब्यूटीफुल लेडीज क्लब…।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!