Sahyog Sangathan Parivar: छोले-चावल और हलवा की अन्न प्रसाद सेवा

लव इंडिया, मुरादाबाद। 26 मार्च को कमीशनरी चौराहा मुरादाबाद में ‘सहयोग संगठन परिवार’ की ओर से प्रथम बार भोजन वितरण का आयोजन किया गया। आज की अन्न प्रसाद सेवा में छोले- चावल और सूजी का हलवा व पानी का वितरण किया गया।
- Package consists of 4 Ganesh wall hanging
- Evergreen Home decor for positive vibes
- Makes the best return gift for wedding, housewarming, babyshower function
भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभांरम्भ दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी, मुरादाबाद के महासचिव अभिषेक भटनागर (एडवोकेट) द्वारा भगवान श्री राम जी के चित्र के सामने दीप प्रज्जलित कर किया गया। सहयोग संगठन के अध्यक्ष / संस्थापक योगेश कुमार भारती (एडवोकेट) ने बताया कि संगठन समाज के विभिन्न वर्गों जैसे अधिवक्ता, विद्यार्थी, बेरोजगार, मजदूर, स्कूल में रिक्शा चालक, किसानों, व्यापारियों, ग्राहक तथा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों आदि के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। संगठन यथा शक्ति विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था करता रहेगा संगठन का उद्देश्य व मूल वाक्य है “मानव सेवा परर्मो धर्म”।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर्य समाज के महामंत्री रमेश आर्य (एडवोकेट) रेपिड एक्शन से पीके गोस्वामी (एडवोकेट), जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा व शिव पार्वती रसोई के अध्यक्ष पुष्प यादव (एडवोकेट) प्रजापति परिवार संस्था के संस्थापक अर्जुन सिंह प्रजापति (एडवोकेट), विरेन्द्र भटनागर (एडवोकेट), विवेक कुमार चौहान (एडवोकेट), संजीव कुमार (एडवोकेट), मौ नाजिम फरजन्द (एडवोकेट), अशोक कुमार (एडवोकेट), हरस्वरूप सिंह (एडवोकेट), धर्मेन्द्र सिंह (एडवोकेट), राहुल कुमार (एडवोकेट), सवीता यादव व सहयोग संगठन के महामंत्री लक्ष्मण सिंह (एडवोकेट) तथा सहयोग संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक श्री योगेश कुमार भारती (एडवोकेट) मौजूद रहे।