Sahara Human Care Centre के डाॅ. नजर अली और स्टाफ झोलाछाप, बिलारी में रिपोर्ट

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। बिलारी के झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में स्वास्थ्य विभाग को 8 महीने लग गए। जी हां, नवंबर 20 24 में स्वास्थ्य की टीम ने अमरपुर काशी स्थित डाॅ. नजर अली के Sahara Human Care Centre पर छापा मारा था तब डॉक्टर फरार हो गया था और जो स्टाफ मिला था वह भी बिना डिग्री गाड़ी था। मगर इस मामले में रिपोर्ट अब दर्ज हुई है, वह भी लगभग 8 महीने के बाद… ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर उंगलिया उठ रही हैं।

बिलारी थाना क्षेत्र के अमरपुर काशी में समसपुर चौराहे के सामने Sahara Human Care Centre है और इसके संचालक नजर अली हैं। कहने को बहुत बड़े डॉक्टर हैं, लेकिन पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई में यह साबित हो गया की नजर अली डॉक्टर नहीं बल्कि झोलाछाप है यही नहीं उनका पूरा स्टाफ भी बिना डिग्री धारी है अर्थात उन्हीं की तरह झोलाछाप है।

यह खुलासा तब हुआ था जब पिछले साल 23 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने Sahara Human Care Centre ने छापा मारा था। टीम को देखकर चिकित्सक नजर अली मौके से फरार हो गए थे। इस दौरान, चिकित्सक का कोई भी पजीकृत प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ। निरीक्षण के समय अस्पताल, चिकित्सक एवं किसी भी कर्मचारी के पास डिग्री उपलब्ध नहीं थी एवं ना ही कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ मिला था।

इतना ही नहीं, बायोमेडिकल बेस्ट की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गयी थी। Sahara Human Care Centre अस्पताल का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नहीं था। कुल मिलाकर अस्पताल को अनाधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा था तथा आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड एवं धोखा धड़ी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सकीय दल नोडल अधिकारी डाॅ. हरीश चन्द्रा, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचओ दीपक कुमार वार्ड-व्वाय आयुष कुमार के साथ अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया था।

error: Content is protected !!