Bajranj Dal ने पक्षियों को पानी- दाना उपलब्ध कराने के लिए बांटे मिट्टी के बर्तन

मुरादाबाद। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए व दाना खिलाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का वितरण किया। उनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर वहां पर लगे पेड़ों पर मिट्टी के बर्तन टांगे जा रहे हैं जिससे कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाया जा सके।


इस मौके पर मेजर राजीव ढल ने कहा की आज वन क्षेत्र धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं विकास की अंधी दौड़ में पेड़ों का कटान हो रहा है जिससे पक्षियों के रहने के स्थान समाप्त होते जा रहे हैं और जल स्रोत भी धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं आज तालाबों की संख्या बहुत घट गई है मुरादाबाद भी इससे अछूता नहीं है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर को सुंदर बनाने के लिए नालियों को सीमेंट की टाइलों से कवर कर दिया गया है लेकिन नालियों को कवर करते समय इस बात का ध्यान नहीं दिया गया की गाय,कुत्ते व पक्षी इन नालियों से पानी पी लिया करते थे लेकिन अब नालियां कवर होने के कारण उन्हें पानी पीने को नहीं मिल रहा इस भीषण गर्मी में उनका जीवन खतरे में पड़ गया है शासन व जिला प्रशासन द्वारा तालाबों के संरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं लेकिन प्रशासन को जानवरों, पशु – पक्षियों के लिए और भी जल की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और उनके पानी पीने के स्रोत की व्यवस्था करनी चाहिए।


मेजर राजीव ढल ने आगे कहा की विद्यालय स्तर पर भी छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है आज उसी क्रम में छात्रों को एक शपथ भी दिलवाई गई कि वह अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना -पानी की व्यवस्था करेंगे व आगे बारिश का मौसम आने वाला है इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करके प्रकृति संरक्षण का संकल्प निभाएं उन्होंने कहा कि केवल सरकार सरकार द्वारा नहीं बल्कि संस्कार द्वारा पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण किया जा सकता है इन छात्रों में इस प्रकार के संस्कार दिए जा रहे हैं कि यह पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित हो। आज सुधांशु सिंह मौर्य, प्रिंस सैनी, आर्यन ठाकुर,लक्की कुमार और सुनील कुमार ने विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों के ऊपर पक्षियों के लिए पानी पीने की मिट्टी के बर्तन टांगे और दाने की भी व्यवस्था की।
अरुण कुमार शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए जल और दाने की व्यवस्था की। उन्होंने सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं और छात्रों से आह्वान किया कि वह भी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनका संरक्षण करें।


इस मौके पर अरुण कुमार शुक्ला, राजीव ढल, सुशील चंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र वंश, पुनीत कुमार गुप्ता, ग्रंथ सिंह, गुलजारी सिंह,खुशीराम,जगपाल सिंह, राजीव गुप्ता, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व अन्य स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!