Maha Kumbh ..और इस कारण सीमा हैदर नहीं जा पा रही स्नान करने के लिए

लव इंडिया, नोएडा। अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई यूट्यूबर सीमा हैदर गर्भवती है और उसकी इच्छा है कि वह महाकुंभ में स्नान करें लेकिन इस कारण सीमा हैदर स्नान करने के लिए महाकुंभ नहीं जा पा रही।

आपको बता दें कि यूट्यूब पर सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर रियल बनती थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात नोएडा के सचिन मीना से हो गई और धीरे-धीरे बातें होने लगी और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। सीमा हैदर का शहर सउदी अरब में नौकरी करता है। सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई और अब अपने प्रेमी के साथ रह रही है और उसकी इच्छा है कि 144 साल में आने वाले महा कुंभ में स्नान करें लेकिन गर्भवती होने के कारण वह अपने पति सचिन मीणा के साथ प्रयागराज नहीं जा पा रही क्योंकि सीमा और उनके पति सचिन मीणा ने महाकुंभ में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन अब यह धार्मिक कार्य सीमा हैदर के वकील एपी सिंह करेंगे अर्थात भाई प्रयागराज जाएंगे और पवित्र संगम में 51 लीटर गाय का दूध सीमा हैदर और उसके पति सच्ची मीणा की तरफ से संगम में चढ़ाएंगे चढ़ाया जाएगा। सचिन मीणा ने कहा कि उनकी गंगा स्नान करने की इच्छा थी, लेकिन पत्नी के गर्भवती होने की वजह से वह प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं।

मालूम हो कि पाकिस्तान से आने के बाद हिंदू धर्म स्वीकार करने करने वाली सीमा हैदर अपने प्रेमी पति सचिन मीणा से गर्भवती है अर्थात उनके घर पर पांचवा मेहमान आने वाला है। सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा अभी भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं। रबूपुरा की सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से भारत आई थीं, एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक कराने का एलान किया है। हालांकि, वह गर्भवती होने के कारण महाकुंभ में जा नहीं सकतीं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आयोजन को देख रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब भारत को अपना देश मान लिया है और हिंदू धर्म के हर त्योहार को मनाती हैं। उनका पति सचिन मीणा 51 लीटर दूध से अभिषेक करेंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!