Agroclimatic zones का तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का समापन

लव इंडिया, मुरादाबाद। कंपनी बाग स्थित जिगर मंच पर एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का समापन हुआ।

इसमें ट्रैक्टर की चाबी कुंदरकी विधायक पुत्र विक्की ठाकुर, संयुक्त निदेशक जीवन प्रकाश, कृषि रक्षा प्रशांत कुमार, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी, गन्ना शोध संस्थान सेवानिवृत्ति डॉ.आरडी तिवारी, कृषि विज्ञान अधिकारी ठाकुरद्वारा हसन तनवीर ने प्रदान की। संचालन चंद्रेश कुमार ने किया।

Hello world.