Shri Mahakaleshwar Dham Temple में भव्य जयकारों के बीच श्री राम लला की प्रतिमा स्थापित


लव इंडिया मुरादाबाद । श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर नया मुरादाबाद में बुधवार को श्री राम लला के साथ ही देवी प्रतिमा की स्थपना की गई प्रतिमा का अनावरण शारदा पिताधिश्वर शांकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जी ने किया।

महाकालेश्वर धाम मंदिर में विगत एक सप्ताह से जारी धार्मिक अनुष्ठान को श्री राम लला की के अनावरण के साथ पूर्णता प्रदान की गई धार्मिक समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने रामभक्ति के जयकारे लगाएं अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्रतिमा के स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर श्री महाकालेश्वर धाम मन्दिर में श्री राम लला की प्रतिमा के स्थापना के माध्यम से भव्य उत्सव के रूप में मनाया गया इससे पूर्व शहर में विभिन्न क्षेत्रों से भव्य धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी।

बुधवार को आयोजित भव्य समारोह में प्रतिमा के अनावरण के बाद समारोह के बीच महाकालेश्वर धाम समिति की ओर से सहयोगी धार्मिक संस्थाओ एवं गणमंयों को शंकराचार्य जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से भक्ति का माहौल बनाया शंकराचार्य जी ने अपने संबोधन में प्रभु श्री राम की महिमा का बखान किया की प्रभु श्री कृष्ण की महिमा का उल्लेख किया। सनातन परम्परा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर अवसर पर ओमसन्स परिवार से महेश अग्रवाल जी,महापौर विनोद अग्रवाल जी,प्रिया अग्रवाल जी,जूही अग्रवाल जी,कुलीन अग्रवाल जी सोनम अग्रवाल जी, नंदिनी अग्रवाल जी, शैली अग्रवाल जी, अंकुर अग्रवाल जी, सुरेश चंद्र अग्रवाल जी, शालिनी अग्रवाल जी,मनीषा अग्रवाल जी, टीएमयु के कुलाधिपति सुरेश जैन जी, एम एल सी जय पाल सिंह व्यस्त जी, एम एल सी गोपाल अंजान जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!