स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुरादाबाद में ‘रन फॉर स्वदेशी’ का 12 जनवरी को : डॉ. राजीव कुमार

लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी), जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर देशभर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ (स्वदेशी संकल्प दौड़) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने एक प्रेस वार्ता में दी।
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए
डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और संदेश भारत के युवाओं के लिए आज भी उतना ही प्रेरणादायी है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के पुनर्निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति माना और उनका प्रसिद्ध संदेश —
“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” — आज भी आत्मविश्वास, साहस और आत्मबोध का मार्ग दिखाता है। उनकी जयंती हमें यह विश्वास दिलाती है कि भारत का भविष्य अनुशासित, निर्भीक और समाज के प्रति समर्पित युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।
पूरे देश में स्वदेशी जागरूकता व जन भागीदारी को किया जा रहा सशक्त
डॉ. कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर स्वदेशी की भावना को सशक्त बनाने पर बल दिया है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूरे देश में स्वदेशी के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी को सशक्त किया जा रहा है।
देशभर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ अथवा ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2026 को स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अपने सहयोगी एवं समवैचारिक संगठनों के साथ मिलकर देशभर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ अथवा ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन कर रहे हैं।

देशभर के विद्यालयों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
इस अभियान को शैक्षिक संस्थानों से भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों से ‘रन फॉर स्वदेशी’ आयोजित करने का आग्रह करते हुए परिपत्र जारी किया है। इसके साथ ही भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पहल से जोड़ते हुए देशभर के विद्यालयों को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग
देशभर में हजारों विद्यालयों का संचालन करने वाली संस्था विद्या भारती ने भी इस अभियान के समर्थन में विद्यालयों को आयोजन के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा कई राज्य सरकारों की शिक्षा संस्थाओं और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है।

विकसित भारत निर्माण के सामूहिक संकल्प को पुनः जागृत करें
डॉ. राजीव कुमार ने इस अवसर पर देशवासियों — युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और समाज के सभी वर्गों — से आह्वान किया कि वे स्वदेशी के मार्ग पर चलकर विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक संकल्प को पुनः जागृत करें।
मुरादाबाद महानगर में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ को पांच चरणों में
उन्होंने कहा कि इस दिन हम सभी यह संकल्प लें—
“भारतीय सोचें, भारतीय उत्पादन करें, भारतीय उपभोग करें” और एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं मानवीय भारत के निर्माण में सहभागी बनें। मुरादाबाद महानगर में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ को पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा।
शैक्षिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग
इसका प्रथम चरण 12 जनवरी को पंचायत भवन से प्रारंभ होगा, जिसमें विभिन्न शैक्षिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग रहेगा। इसके अतिरिक्त, मुरादाबाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक में भी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गणमान्य लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. राजीव कुमार, प्रांत संयोजक कपिल नारंग, विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा, जिला सहसंयोजक नीरज सोलंकी, रुद्र प्रताप सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष एवं स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रभारी राहुल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Hello world.