All India Ambedkar Yuva Sangh ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काशीराम को नमन किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। बहुजन नायक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की ओर से गौतम बुद्ध पार्क स्थित काशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

. संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने अपने विचार रखते हुए काशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि काशीराम बहुजन समाज के मसीहा थे। और उनके द्वारा किए गए बहुजन समाज के उत्थान हेतु कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में अंबेडकर संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य भयंकर सिंह बौद्ध नेतराराम सिंह जय राम सिंह रघुवीर सिंह आरपी सिंह विमल कुमार धीर एवं हिमांक धीर आदि शामिल रहे ।

error: Content is protected !!