RSD Hospital में सबसे अति आधुनिक डायलिसिस मशीन का लोकार्पण
लव इंडिया, मुरादाबाद। 7 फरवरी को आरएसडी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में एक अत्याधुनिक (डायलिसिस मशीन) का उद्घाटन किया गया और आम जनता के स्वास्थ्य हेतु इस मशीन का लोकार्पण किया गया।
आरएसडी हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ गौरव कुमार ने बताया कि यह डायलिसिस मशीन थाने रोटरी चैरिटी ट्रस्ट महाराष्ट्र एवं डिग्री रोटेरियन श्री दिनेश मेहता एवं रोटेरियन श्रीमती दीपा खन्ना के सहयोग से मानव स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध कराई गई है तथा आरएसडी हॉस्पिटल रोटरी क्लब एवं थाने रोटरी चैरिटी ट्रस्ट महाराष्ट्र एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। डॉ गौरव कुमार ने बताया कि आरएसडी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में कई डायलिसिस मशीन पूर्व से ही संचालित की जा रहे हैं और जिनका लाभ किडनी रोग से ग्रसित बड़ी संख्या में रोगी ले रहे हैं।
उद्घाटन रोटेरियन डिग्री श्रीमती दीपक खन्ना द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्यतः है। इस सभी लोग स्वस्थ रहें और सभी गरीबों की और जिनको भी आवश्यकता है। उनकी सेवा में रोटरी क्लब हमेशा उनकी सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। उद्घाटन समारोह की सफलता में आरएसडी हॉस्पिटल के श्री पंकज शर्मा डॉ अमित सक्सेना एवं डायलिसिस यूनिट इंचार्ज आयशा एवं समस्त नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान आरएसडी अकैडमी के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ,अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती जी कुमार, आरएसडी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ गरिमा शर्मा, वित्त निदेशक डॉ अजय शर्मा, एवं बड़ी संख्या में आरएसडी हॉस्पिटल का स्टाफ इस उद्घाटन समारोह में मौजूद रहा।