Royal Child Clinic के डाॅ. Mohd Shuaiv की डिग्री D.Pharma और बन गया नवजात शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। कुंदरकी के एक ऐसे झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जो डी फार्मा और BEMS की डिग्री की आड़ में नवजात शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ बन बैठा था और बच्चों का इलाज कर रहा था।

कुंदरकी थाना पुलिस ने यह रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सौरभ बरतरिया की तहरीर पर दर्ज की है। असल में कुंदरकी क्षेत्र में लगातार झोलाछाप के बढ़ते मकड़जाल पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया था जिसमें डाॅ सौरभ बरतरिया, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी, डाॅ नवल किशोर, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी, कुलदीप वार्ड व्बाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरियाणा एवम् अमित शुक्ला वार्ड व्बाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी शामिल थे। इसी टीम ने 15 फरवरी को निकट गूलर चौराहा चक फाजलपुर रोड स्थित Royal Child Clinic नामक क्लीनिक चलता हुआ पाया था। इसका संचालन डाॅ. Mohd Shuaiv द्वारा किया जा रहा है जो कि अपने आपको D.Pharma, BEMS की शैक्षिक योग्यता बताते हुए नवजात शिशु एवम् बालरोग विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सीय कार्य कर रहा था। क्लीनिक पर फ्लेक्सी बोर्ड लगा हुआ था।

जांच/ निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के अंदर रेडिएंट वार्मर, सिंगल सफेस फोटोथेरेपी उपकरण, जंबो oxygen सिलिंडर व IV स्टैंड पाए गए जो कि नवजात शिशु भर्ती कर चिकित्सीय कार्य कर रहे थे। इतना ही नहीं, क्लीनिक पर Inj Amikacin 100mg CHA 10/26 Inj Fevgo upce 4011 4/26 Inj Ceftriaxone ID3244A 5/26 Inj Tramadol 240-603 5/26 भी मिले।

जानकारी करने पर झोलाछाप Mohd Shuaiv ने शैक्षिक योग्यता के बारे में बताया कि वे D.Pharma का छात्र है एवम् हबीबी इंस्टीट्यूट, डींगरपुर रोड में सेकंड ईयर में हैं, एवम् उनके पास कोई भी चिकित्सीय कार्य की वैध डिग्री नहीं है। इस पर डा. सौरभ बरतरिया ने कुंदरकी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में डा. सौरभ बरतरिया ने बताया कि बिना वैध डिग्री के डक्टर Mohd Shuaiv का ये कृत, छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ है। इसलिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!