Upper India Exporters: एक्सपोर्टर के बेटे के घर से लाखों की माल उड़ा ले गए नकाबपोश बदमाश


लव इंडिया, मुरादाबाद। जिगर कॉलोनी तिकोनिया पार्क के पास सी 162 में नासिर हुसैन पिता अख्तर हुसैन अपर इंडिया निर्यातक के घर देर रात 3.30 बजे में घुसकर 6 नकाबपोश ने एक लैपटॉप एक सोने का नेकलेस नगदी आदि ले गए।

नासिर के गले पर चाकू व तमंचा लगाकर नासिर हुसैन को बाथरूम में बंद कर दिया जिसको नौकरानी ने सुबह 9 बजे आकर निकला। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट लिए।

घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान और अलमारियां बिक्री पड़ी थी और एलईडी टूटी पड़ी थी इससे लगता है डकैतों ने कई घंटे लूटपाट कर नासिर हुसैन को बाथरूम में बंद कर दिया था। सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ जांच करते हुए।
