Republic Day: देश के प्रति समर्पित होकर एकता को बनाए रखें: चारू मेहरोत्रा
लव इंडिया मुरादाबाद। 26 जनवरी को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.चारू मेहरोत्रा जी द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।
तत्पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई,और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है। अनेक धर्म, जाति, सम्प्रदाओं, जनजातिया मिलकर और एकता के सूत्र में बँधकर 26 जनवरी को हम भारतीय राष्ट्रीय पर्व के रूप में मानते है, गर्व महसूस होता है जब हम कहते हैं, कि हमारा संविधान देश का सबसे लम्बा और लिखित संविधान है, जिसका निर्माण बाबा साहेब द्वारा 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन में पूर्ण किया गया। जब अनेकता में एकता के राष्ट्रीय गान का स्वर जब हमारे कानो में गुँजन करता है तो हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है। हमारा तिरंगा, जो हमे सदैव भारतीय होने की अनुभूति करता है हमें गौरान्वित करता है।
प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि आज यदि हम गर्व से अपने देश को पूरी तरह आजाद कह सकते है और देश में खुशी और उल्लास से गणतंत्र दिवस मना रहे है, तो इसके पीछे देश को पूर्णस्वराज दिलवाने वाले महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को और हमारे देश के वीर जवानो को हमे सदैव याद रखना चाहिए, क्योंकि आज उन्ही के ही संघर्ष और परिश्रम से हमें यह आजादी मिली है , अब यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने वीर सैनानियों की तरह ही देश के प्रति समर्पित होकर देश में एकता को बनाए रखें। तभी हर वर्ष गणतंत्र दिवस मनाना हमे उमंग, जोश और नवीनता का अनुभव करा सकेगा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका डॉ कविता भटनागर ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया तथा महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ अंजना दास जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है इसे सभी धर्मों के लोग समान भाव से मनाते हैं। इसका संबंध किसी धर्म या जाति से न होकर राष्ट्र से होता है इसलिए इसे राष्ट्रीय पर्व कहा जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, संविधान, देश प्रेम और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर विचारों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में समाज शास्त्र विभाग की प्रो आंचल गुप्ता एवं प्रो एकता भाटिया ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में नारे लगाए गए।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ सविता अग्रवाल तथा श्रीमती शिवानी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । संगीत विभाग की प्रभारी डॉ सुदेश कुमारी तथा डॉ प्रवीण सैनी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में डॉ अंशु सरीन , डॉ पुनीता शर्मा, डॉ किरन साहू, डॉ मीनाक्षी शर्मा ,डॉ अपर्णा जोशी, डॉ सीमा अग्रवाल , आदि सभी प्रवक्ताओ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। साथ ही लिपिका,नताशा, बुशरा, आंचल, मनीषा आदि छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।