Seventh Muharram पर गुडिया बाग से आलम का जुलुस बरामद


मुरादाबाद। सात मोहर्रम के दिन गुड़िया बाग से आलम जुलुस बरामद हुआ। हर साल की तरह इस साल भी नवाबपुरा गुढ़िया बाग स्थित हाजी चमन हैदर के इमाम बारगाह हज़रत अली की याद में जुलूस निकाला गया।


यहाँ से इमाम बारगाह हज़रत अबुतालिब एलिहिससलाम होता हुआ अपने तथ रास्ते से लाकड़ी वालान पहुंचा। वहा दुसरे जुलुस में शामिल होकर कोहना मुगलपुरा स्थित बन्नो बी के इमामवारगाह में जाकर सम्पन्न हुआ।


जुलुस का आगाज़ मौलाना अली हैदर नूरी ने मजलिस को खिताब करके किया। जिसके बाद चौहा ख्वानी व सीनाजनी करी गरी नौहाख्वानी अहसाव असगर, इन्तेज़ार अब्बास, अब्बान आदि ने की। जुलुब में काफी तादाद में अजादार मौजूर रहे।


अजादारी में हाजी चमन हैदर, हाजी रईस हैदर, भुराद हुसेन, धनीदिलशाद हुने, बाबर अली, गुलफाम हुसेन, रजा हेदर, गुलज़ार हेदर, आकिल हुसैन, जाकर अब्बास जहीर अब्बात, जुल्फकार देवर, आरिफ, मौलाना सज्जाद नईम गदीरी नौशाद हैदर अज़ीम हैदर, आलम लम आबादी, आबादी, शफी हैदर, अनील हैदर नाजिम, गुलाम हैदर औजुदरहे जावेद गदीरी,मो. आसिक व अन्य शिया समाज से जुड़े अज़ादर।
