Samajwadi Party ने याद किया लोहिया को, कहा- जनता की आवाज थे

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय चक्कर की मिलक पर महान समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा लोहिया जी देश के उन तमाम लोगों की आवाज थे, जिनकी आवाज संसद तक नहीं पहुंचती थी। उन सभी की आवाज को उन्होंने संसद तक पहुंचाया। आज भी हमें याद है कि कैसे राम मनोहर लोहिया ने संसद में एक आम आदमी के रोज के खर्चे से हजारों गुना अधिक बताते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया था।
उन्होंने एक आम आदमी की आमदनी की पीड़ा को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा था- जो आबादी का 27 करोड़ है, वह तीन आना प्रतिदिन पर जीवनयापन कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के कुत्ते पर प्रतिदिन तीन रुपये का खर्च किया जाता है। जबकि प्रधानमंत्री पर प्रतिदिन 25 से 30 हजार रुपये खर्च होता है। उन्होंने संसद में जनता की समस्याओं को तर्कों के साथ रखने की एक अलग पहचान को साबित किया। वे जीवन के अंतिम वर्षों में राजनीति के अलावा साहित्य एवं कला पर युवाओं से संवाद करते रहे। उन्होंने कहा था कि ‘जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं।’ डॉ. लोहिया जीवन के अंतिम क्षण तक कौम के बारे में सोचते रहते थे।

राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों कारण अपने विरोधियों के बीच अपार सम्मान हासिल किया और शासन का रुख बदल दिया ऐसे लोहिया जी को हम नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बैठक मे – वेदप्रकाश सैनी,फुरकान अली, विक्रम सिंह यादव, विजयवीर यादव,लाखन सिंह सैनी, प्रदीप यादव, योगेंद्र यादव,रजनीकांत जाटव,नागभारती,सुरेन्द्र शर्मा,गोविन्द प्रजापति,अनिल जाटव,केदार जाधव,राशिद अली, दिव्यांशु सागर, जय कुमार प्रजापति आदि मुख्य रूप से मौजूद थे