धर्मपरिवर्तन करने वालों पर हो कार्रवाई, Shiv Sena का मझोला थाने पर प्रदर्शन
लव इंडिया मुरादाबाद। धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व मे थाना मझोला पर प्रदर्शन किया।

शिवसेना पदाधिकारियो को धर्म परिवर्तन को लेकर स्वाति नाम की महिला का धर्म परिवर्तन व उसके पाँचों बच्चो का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलने पर धर्म परिवर्तन के खिलाफ उच्च आधिकारियों से वार्ता की और थानाध्यक्ष से भी मुलाक़ात की।

शिवसेना ज़िला प्रमुख वा पदाधिकारियों द्वारा अजर उर्फ लक्की पर रासुका लगाने की मांग की व इस मंतायतर को रचने वाले वा धर्म परिवर्तन कराने वाले साम्प्रदायिक लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

शिवसेना द्वारा कि गई है स्वाति वा उसके परिवार को शिवसेना उनका धर्म परिवर्तन नहीं होने देगी इस पूरण प्रकरण को लेकर माननीय ज़िला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस आधिकांश को ज्ञापन देंगे।

कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्यय, शिब्बू पांडे, अरुण ठाकुर,आकाश कुमार,अंकुर ठंडन, देविंद्र सिंह,मयंक सैनी,राहुल कुमार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
