खतरों से निपटने को राष्ट्र व समाज का सशक्त होना अति आवश्यक : विवेक

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज 3 अक्टूबर विजयदशमी पर्व पर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खालसा बस्ती अर्जुन नगर का कार्यक्रम उत्सव मंडप राम विहार कालोनी में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में उद्धबोधन विवेक भटनागर जी भाग कार्यवाह  माधव भाग का रहा । विजय दशमी और संघ की सौ वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना शक्ति के सामार्थ नहीं हो सकता है । बाहरी आक्रमणों और अन्य खतरों से निपटने के लिए राष्ट्र और समाज का सशक्त और शक्तिशाली होना अति आवश्यक है । संघ हिंदू समाज को सशक्त करने का कार्य कर रहा है जो सौ वर्ष से निरंतर जारी  है । सशक्त हिंदू समाज ही शक्तिशाली राष्ट्र का आधार है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघचालक सुबोध जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेविका समिति की प्रांत पदाधिकारी कमलेश गोयल जी नगर सह संघचालक राहुल जी महानगर व्यवस्था प्रमुख विकास जी भाग कार्यवाह विवेक जी नगर कार्यवाह मनु जी सह कार्यवाह दीपक जी नगर परिवार प्रबोधन प्रमुख मैकूलाल जी सम्पर्क प्रमुख अनिल जी सूर्यकांत जी अमोल जी सुदेश सागर जी रोहन शिवम जी सहित बस्ती के सभी स्वयं सेवक और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!