Procession of Dalits from Ambedkar Park: कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, कहा- समाज की बेटी से गैंग रेप करने वालों के घरों पर चले बुलडोजर

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत के बैनर तले दलित समाज के लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने कहा कि बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए और बिटिया को सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा व संरक्षण दिया जाए।

सोमवार को राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत के बैनर तले दलित समाज के सैकड़ो लोग सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क पर एकत्र हुए और यहां से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए। इस दौरान भक्तों ने कहा कि भगतपुर थाना क्षेत्र की वाल्मीकि समाज की बिटिया से मुस्लिम समाज के चार युवकों ने गैंगरेप किया। बिटिया के हाथ पर बने ओम प्रतीक चिन्ह को तेजाब से मिटाया और उसे गौ मांस तक खिलाया गया।

इस दौरान वक्तों ने कहा एक तरफ जहां देश व प्रदेश में हिंदूवादी सरकार वाल्मीकि समाज को अपना बताती है वही दूसरी तरफ आज भी वाल्मीकि समाज पर इस तरीके के अत्याचार किए जा रहे हैं जो की असहनीय है। भक्तों ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी भी व्यवस्था की जाए क्योंकि पीड़िता का परिवार अत्यधिक निर्धन है पीड़िता के माता-पिता का स्वर्गवास पूर्व में हो चुका है। बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी ने ज्ञापन लिया इस ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त प्रकरण की मार्मिकता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए इस दौरान रोहित वाल्मीकि राजेन्द्र वाल्मीकि नितिन कुमार अश्वनी सूद संजीव कुमार संजीव वाल्मीकि नितिन गौतम आदि प्रमुख रहे।

बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी ने ज्ञापन लिया इस ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त प्रकरण की मार्मिकता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए इस दौरान रोहित वाल्मीकि राजेन्द्र वाल्मीकि नितिन कुमार अश्वनी सूद संजीव कुमार संजीव वाल्मीकि नितिन गौतम आदि प्रमुख रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!