रामगंगा विहार चौकी का घेराव किया शिव सैनिकों ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। युवा सेना के शिव सैनिक सोनू सैनी को मुस्लिम युवा को द्वारा घेरकर पीटने की सूचना मिलने पर सैकड़ों शिव सैनिक एमडीए पहुंचे और पहुंचने पर सूचना मिली कि रामगंगा विहार सेल टैक्स ऑफिस के पास पुलिस ने शिव सैनिक को बंद कर दिया।

इस पर शिव सैनिक आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में शिव सैनिकों ने मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी की। मुस्लिम युवक के पक्ष में वकीलों के पहुंचे। इस पर शिव सैनिकों व अधिवक्ताओं में नोकझोंक होने पर भारी पुलिस बल पहुंचा परंतु शिव सैनिकों ने हिंदुओं को उत्पीड़न के विरोध में और बांग्लादेश नहीं बनने देंगे… जैसे नारे लगाते हुए एमडीए क्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने धरना प्रदर्शन करके जाम लगा दिया।

वकील और शिव सैनिकों में बढ़ते तनाव एवं मुस्लिम और हिंदू के एकत्रित होते हुए भारी पुलिस लगाने के कारण शिव सैनिकों ने जबरदस्त नारीबाजी की। शिव सेना जिला प्रमुख ने इस घटना को हिंदूवादी सरकार के खिलाफ बताया।

इस दौरान मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर,आकाश सिंह, मयंक सैनी, शिबू सैनी, नितेश सैनी, प्रमोद कुमार, तिलक राज शर्मा आदि रहे।

नोट: दोनों पक्षों के साथ-साथ पुलिस का पक्ष लेने के बाद खबर अपडेट जाएगी…

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!