‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा मुरादाबाद पहुंची, संजय सिंह बोले—लोकतंत्र पर हो रहा सीधा हमला
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की राजनीति में मताधिकार और लोकतंत्र को लेकर छिड़ी बहस अब सड़कों पर उतर आई है। आम आदमी पार्टी ने मतदाता अधिकारों की रक्षा को लेकर राज्यव्यापी जनआंदोलन की शुरुआत कर दी है, जिसका असर पश्चिमी यूपी में साफ दिखाई देने लगा है।

अभियान का नाम
आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किया गया ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान अब सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनचेतना का रूप लेता नजर आ रहा है।

✍️मुरादाबाद में बोले संजय सिंह
इस अभियान का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह कर रहे हैं, जो खुद पदयात्रा के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।

✍️SIR प्रक्रिया पर सवाल
उन्होंने दावा किया कि SIR प्रक्रिया के तहत डेथ, परमानेंट शिफ्टेड और अनट्रेसेबल जैसी श्रेणियों में असली मतदाताओं को गलत तरीके से चिह्नित किया जा रहा है। लखनऊ, जौनपुर और रामपुर सहित कई जिलों में इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं।

✍️संविधान और बराबरी का मुद्दा
संजय सिंह ने कहा कि संविधान देश को बराबरी, सम्मान और धर्मनिरपेक्षता का अधिकार देता है, लेकिन मौजूदा व्यवस्था में इन मूल अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा, किसी व्यक्ति विशेष के फरमान से नहीं।

🟦 पदयात्रा की शुरुआत
छह दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह रामपुर से की गई थी। यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना है।
🟦 मुरादाबाद में प्रवेश
जैसे ही पदयात्रा दलपतपुर होते हुए मुरादाबाद की सीमा में दाखिल हुई, रास्ते भर लोगों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ स्वागत किया।
🟦 अंबेडकर पार्क पहुंचना
यात्रा जब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने संजय सिंह का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
🟦 पदयात्रा को व्यापक जनसमर्थन
मुरादाबाद में पदयात्रा को मिला जनसमर्थन इस बात का संकेत था कि मतदाता अधिकारों को लेकर लोगों के भीतर असंतोष बढ़ रहा है।
🟦 गंभीर आरोप लगाए सरकार पर
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के नाम पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रही है।
🟦 दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक भी प्रभावित वर्ग
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से खासकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
बताया वोट का महत्व
संजय सिंह ने कहा कि वोट केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि जनता की सबसे बड़ी ताकत है, और इसी ताकत को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।लोकतंत्र की चेतावनी
उन्होंने चेताया कि अगर आज मताधिकार को कमजोर किया गया, तो आने वाले समय में जनता की आवाज पूरी तरह दबा दी जाएगी।
🟦 गांव-गांव पहुंचने की रणनीति
आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को किसी एक चुनाव तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसे लोकतंत्र बचाने की लड़ाई के रूप में देख रही है।
पार्टी का दावा है कि वह हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुंचकर लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।
🟦 मौजूदा मुद्दों पर सवाल
संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के मूल सवालों से बचने के लिए डर और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
🟦 आप की विचारधारा
संजय सिंह ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी नफरत की नहीं, बल्कि काम और ईमानदार राजनीति की पार्टी है।
🟦 शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर
उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है, न कि सत्ता के लिए राजनीति।
🟦 यात्रा का मार्ग
पदयात्रा मुरादाबाद के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए आम लोगों से संवाद करेगी और यहां से पाक़बरा में विश्राम करेगीती रही।
🟦 नई धार देती नजर आई पदयात्रा
सैकड़ों कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी के साथ यह पदयात्रा मुरादाबाद में लोकतंत्र और मताधिकार के मुद्दे को नई धार देती नजर आई।

इससे पूर्व, प्रांतीय इंजियर हैदर,प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह,जिलाध्यक्ष पाकबड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष मुहम्मद याकूब,विधायक सुरेंद्र चौधरी,विधायक अनिल झा,पूर्व विधायक मुहम्मद युनुस,जिला अध्यक्ष लखनऊ इरम चौधरी मैं भी संबोधित किया ।
