Railway Harthala Colony के उपवन पार्क में महापौर विनोद अग्रवाल ने पौधारोपण किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। रेलवे हरथला कॉलोनी उपवन पार्क में उपवन परिवार द्वारा महापौर विनोद अग्रवाल के स्वागत एवं सम्मान में वृक्ष लगाया गया।

यह कार्यक्रम महापौर द्वारा शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड 17 की पार्षद कमल वर्मा, सुधाकर रंजन त्यागी व कॉलोनी वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।