ACB raid : विकास प्राधिकरण के सरकारी इंजीनियर 50 से ज्यादा प्लॉट का मालिक

करोड़ों का इंवेस्टमेंट, इनकम से 253 फीसदी ज्यादा कमाई

जयपुर। जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की है। एसीबी को इंजीनियर अविनाश शर्मा की आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद लंबे समय से उन पर नजर रखी जा रही थी।

मंगलवार से जारी इस कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। टीम को आरोपी इंजीनियर के पास जयपुर के विभिन्न पॉश इलाकों की 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा प्लॉट मिले हैं। इतना ही नहीं, प्रारंभिक जांच में 6.25 करोड़ रुपए से अधिक की अन्य प्रॉपर्टी और निवेश का भी पता चला है।

एसीबी ने इस मामले में 5 टीमों को लगाया है। एक टीम जहां जेडीए कार्यालय में सर्च कर रही है, वहीं दूसरी टीम को चाकसू नगर पालिका भेजा गया है, जहां भी कई संपत्तियों की जानकारी मिली है। अधिकारी मौके पर मिले नकद की गिनती के लिए कैश कार्डोंटंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। एसीबी के अनुसार कार्रवाई अभी जारी है और जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

करोड़ों रुपए का निर्माण भी कराया है

अविनाश शर्मा ने जयपुर में गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर जगगतपुरा, प्रतापनगर, एवं रिंग रोड के आसपास 50 से ज्यादा जमीन ली हुई हैं। करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य भी कई प्लॉट में कराया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों एवं बिल्डर्स को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर जमीनें ली हैं। जिन की खरीद के समय भी कीमत करोड़ों में थी।

अविनाश शर्मा और उनके परिवार के लोगों के 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए की भी जानकारी मिली है। शर्मा ने बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा मणिपाल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में करीब 50 लाख रुपए खर्च किए हैं। अविनाश ने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए का इंवेस्ट किया हुआ है। उसके पास 25 लाख रुपए की कीमत की गाड़ियां भी हैं।

पूर्व सीएमएचओ के घर पर भी सर्च कर रही टीएम

अविनाश शर्मा को लेने के लिए उनका ड्राइवर घर पहुंचा तो एसीबी ने उससे भी पूछताछ की है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। एसीबी की टीम ने एसई के रिश्तेदार पूर्व सीएमएचओ के घर पर भी सर्च कर रही है। पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर के सी शर्मा मालवीय नगर के सी-371 में रहते हैं।

इन ठिकानों पर एसीबी की टीम कर रही है सर्च

मकान नंबर 157 हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर।

कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता एवं विभिन जोन कार्यालय।

प्लॉट नंबर 10.21 कोर्ति सागर, बदरवास जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)

प्लॉट नंबर 58 इनकम टैक्स कॉलोनी (प्रथम) जगतपुरा जयपुर।

किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लि० व नीलकंठ रियल स्टेट प्राइवेट लि०, 101

वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास, जयपुर।

सी-371 प्रधान मार्ग मालवीय नगर जयपुर।

प्लॉट नंबर 75 राठी नगर बदरवास

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!