महानगर में राधा के कान्हा की जन्माष्टमी की धूम देखिए फोटो की नजर से

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित रिजर्व पुलिस लाइन मंदिर में भगवान के दर्शन करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार भजनों को सुनते श्रद्धालु व मंदिर में सजे मनमोहक बच्चे।

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। 15 अगस्त यानी 15 अगस्त के अगले दिन आज शनिवार को मुरादाबाद जनपद में जन्माष्टमी का पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर के प्रमुख मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। इन दुर्लभ और अद्भुत नजरों को अपने कमरे में कैद किया है हमारे पुराने/ वरिष्ठ साथी सुहेल खान ने।

शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मंदिर में श्री राधा कृष्ण की और बलराम की यह प्रतिमा सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनी रही।

अपने नन्हें कान्हा के साथ पुलिस लाइन मंदिर में पहुंचे एक सनातनी दंपति अपने मासूम कान्हा से मंदिर की घंटी बजवाते हुए।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम माता सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ की यह झांकी नहीं है बल्कि मंदिर में स्थापित श्री राम का दरबार है।

पुलिस लाइन स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं का शाम से ही आना जाना है ऐसे में हर श्रद्धालु की इच्छा है कि भगवान का प्रसाद जरूर मिल जाए और भगवान के इसी प्रसाद को भक्तों को दे रहे हैं सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी

पुलिस लाइन स्थित मंदिर में कान्हा के भजन चल रहे हैं और ऐसे में कान्हा की बाल लीला और अन्य लीलाओं का वर्णन सुनकर सनातनी लोग झूम रहे हैं

श्री कृष्ण जन्माष्टमी यही कलाकार अपने धार्मिक गीतों से भक्तों को झूमने को मजबूर कर रहे हैं। इसमें खास बात यह भी है कि इनके साथ नन्हे कान्हा भी बैठे हुए हैं।

मंदिर में सजी श्याम खाटू महाराज की प्रतिमा अद्भुत नजर आ रही है।

पुलिस लाइन स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं।

पुलिस लाइन स्थित मंदिर पहुंचे सनातनी दंपति अपने बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप में सजा कर लाए हैं।

लव इंडिया नेशनल आपकी अपनी न्यूज वेबसाइट और पोर्टल है अगर आप भी लव इंडिया पर अपने क्षेत्र की कोई भी खबर अपलोड करना चाहते हैं तो हमसे सीधा संपर्क कर सकते हैं क्योंकि हम हर माह 5 लाख पाठकों तक आपकी आवाज को पहुंचते हैं। इसलिए समाचार और विज्ञापनों के लिए 94576- 50955/ 94576- 41955 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!