Hindu College : मन की वृत्तियों का निरोध या संयम ही योग है…


लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में चल रहे 10 दिवसीय योग कार्यक्रम के अंतर्गत 9 जून 2025 को योग प्रभाव के परिप्रेक्ष्य में योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ० बी०के० तिवारी ने कहा कि ‘योग: चित्त वृत्ति निरोध:’ अर्थात मन की वृत्तियों का निरोध या संयम ही योग है।

डॉ० एस० बी० यादव ने कहा कि योग को सर्व धर्मोंपरि है। इसलिए इसके सही अर्थ को समझने की आवश्यकता है। डॉ० उनमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि योग ऊर्जा को संचित करने का माध्यम है। यह नकारात्मक ऊर्जा को विसर्जित करता है और सकारात्मक ऊर्जा को संचित करने में सहायता प्रदान करता है। अंतर्गत योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंत में योग समिति के प्रभारी डॉ० अकरम परवेज़ ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए ‘तंदुरुस्ती हज़ार नेमत है’ पर ज़ोर दिया। इस कार्यक्रम में डॉ० हरिओम सिंह, डॉ० सुंदर सिंह, श्री कुशल कुमार, श्री पवन सिंह, श्री सुरज वर्मा, श्री सुनील कुमार आदि के साथ काफ़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हुईं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!