SBI Pensioners: पेंशनर्स को बताए पॉलिसी बी के लाभ

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में एसबीआई हेल्थ एसिस्ट पॉलिसी बी की जानकारी के लिए एसबीआई पेंशनर्स हेतु एक कैम्प/कार्यशाला का आयोजन किया।

पालिसी बीके सन्दर्भ में सन्तोष कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र 7 मुरादाबाद ने पॉलिसी के सन्दर्भ में विस्तार से बताया एवं पॉलिसी बी के पेंशनर्स को लाभ बताए।

इस कैम्प में एसबीआई पेंशनर एसोसिएशन मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष पीएन टण्डन एवम जिला सचिव गजराम सिंह तथा एनएन टण्डन ने भी पॉलिसी बी के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की।

कैम्प में अजय कुमार वर्मा,महमूद हुसैन कुरेशी,कमल कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप गुप्ता, रवि सक्सैना, वीके मेहरोत्रा, वीपी सक्सैना, अनिल भारतीय, कुलदीप कुमार, सुरेश चन्द्र, रामवीर सिंह,राजीव सिंहल, राकेश कुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, मानस कुमार मैनेजर एच आर आदि शामिल हुए तथा अन्त में मधु सिंह मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुरादाबाद ने सभी पेंशनर्स का धन्यवाद किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!