Den-FK Network पर नमाज-ए-तरावीह में कुरान- ए- करीम मुकम्मल

लव इंडिया, मुरादाबाद। माहे रमज़ान शरीफ में रहमतों बरकतों का रूहानी फ़ैज़ लगातार जारी है और पहले अशरे में दौरान ए तरावीह कुरआन मुकम्मल का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी जिगर कॉलोनी स्थित डेनएफके नेटवर्क पर नमाज़े तरावीह में कुरान ए करीम मुकम्मल किया गया। यहां हाफ़िज़ अब्दुल बासित ने रोजाना चार पारे सुना रहे थे। उनके सामें हाफ़िज़ बरकतुल्लाह खां थे। यह हाफ़िज़ अब्दुल बासित की तेहरवीं मेहराब थी।


इस मौके पर महफिले नातओ मनकबत अरास्ता की गई। जिसमें सैयद मोहम्मद हाशिम, गाज़ी सैफ़ी, फोटो जर्नलिस्ट सुहैल खां और दीगर हजरात ने गुलहाये नातों मनाक़िद पेश करने की सआदत हासिल की। कुरआन मुकम्मल शरीफ के मौके पर हाफ़िज़ अब्दुल बासित ने मुल्क और हाज़रीने महफिल ने आमीन आमीन की सदाएं बुलंद की। इस मौके पर सभी हाजिरीन की खिदमत में शिरीनी भी पेश की गई और हाफ़िज़ साहब व सामें साहब की खिदमत में फ़िरासत खान की तरफ से तोहफे पेश किए गए। इस मौके पर सभी हाजरीन ने हाफ़िज़ अब्दुल बासित, फ़िरासत खां और सामें हाफिज बरकतुल्लाह खां को मुबारकबाद पेश की।

इस मौके पर फ़िरासत खां, कमर अली खां, फ़राज़ खान, ज़हीर आलम, फ़रमान अली एडवोकेट, खुसरो सरवत बबली एडवोकेट, मोहम्मद अरकान, सैयद मोहम्मद हाशिम कुद्दूसी, हाजी मोहम्मद आसिफ, मुजम्मिल खान, फोटोजर्नलिस्ट सुहेल खां ,हसनैन अख्तर, काशिफ़ खान, असद मोलाई, गाज़ी सैफी, शहज़ादे आलम, राशिद खान, हाफ़िज़ सईद उर रहमान, फहीम खान, मोहम्मद हाशिम, आलिम खान, मोहम्मद मोबीन, अलीम भाई, सिराज अफ़गानी, डॉ. मुस्तफा कमाल, शहजाद मलिक, मोहम्मद दानिश, रिजवान सैफ़ी, संजीव ढल, अब्दुल वाजिद,इमरान खां, संजीव कुमार, मोहम्मद शारिक, जैद खान, फ़रमान तुर्की, इमरान खान, अदनान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!