WHATSAPP, YOUTUBE व AI समेत कई अपडेट सिर्फ आपके लिए…

एआई कंपनियां खरीद रही हैं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो

WHATSAPP, YOUTUBE व AI समेत कई अपडेट सिर्फ आपके लिए… यानी लव इंडिया के पाठकों के लिए क्योंकि आप डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं ऐसे में यह है कुछ नई अपडेट की खबरें इन्हे जरुर पढ़िए, आपके काम आएंगी…


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अपने एल्गोरिद्म को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूबर और अन्य डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो खरीद रही हैं। ये वे फुटेज हैं, जो पहले कहीं पोस्ट या उपयोग नहीं किए गए। वीडियो की गुणवत्ता के आधार पर कंपनियां भुगतान कर रही हैं, जैसे 4K ड्रोन या थ्रीडी एनिमेशन वीडियो की कीमत अधिक होती है। यूट्यूब, टिकटॉक या इंस्टाग्राम के लिए तैयार किए गए वीडियो के प्रति मिनट फुटेज पर एआई कंपनियां एक से चार डॉलर तक का भुगतान कर रही हैं।इन वीडियो के माध्यम से कंपनियां अपने एआई एल्गोरिद्म को प्रशिक्षित करेंगी।

एआई को मिलेगा एक्सेस, ऐप खोले बिना होगा काम


व्हॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और अपडेट ला रहा है। इसकी मदद से यूजर एआई का डायरेक्ट एक्सेस कर सकेंगे। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एआई एक्सेस और फोटो भेजना ज्यादा आसान हो जाएगा। कंपनी को व्हॉट्सऐप के बीटा वर्जन में नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया।

व्हाट्सऐप ग्रुप में ऑनलाइन सदस्यों की जानकारी होगी उपलब्ध


मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के ग्रुप में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप जान सकेंगे कि किस वक्त ग्रुप में कितने सदस्य ऑनलाइन है। वाबीटाइंफो की नवीनतम रिपोर्ट में व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.30 वर्जन की जानकारी दी गई है। इसमें ही नए अपडेट के बारे में बताया है।

व्हाट्सऐप पर मिलेगा वेरिफिकेशन का नया फीचर


मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम में यूजर्स को वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। अगर किसी यूजर को थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन मिलेगा, तो उसके नाम के पास छोटा-सा लोगो दिखाई देगा। हालांकि, यह पब्लिक फिगर और संगठनों के वेरिफिकेशन बैज से अलग होगा। इससे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसपेरेंसी बेहतर होगी।

वीडियो की भाषा बदलना होगा संभव


यूट्यूब पर अपलोड दूसरे भाषा की वीडियो को समझने में मुश्किल हो रही है तो इसे अपनी भाषा में बदला जा सकता है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लैंग्वेज एंड कैप्शन सर्टिफिकेशन का विकल्प मौजूद है। इसकी मदद से यूजर वीडियो की भाषा सेट कर सकते हैं। गलत तरीके से सेट होने पर भाषा को सही कर सकते हैं।

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!