Republic Day: RSD अकाडमी में कुछ अलग अंदाज में दिखा उल्लास
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0891.jpg)
लव इंडिया मुरादाबाद। 26 जनवरी को आरएसडी ग्रुप समूह में बड़े हर्ष के साथ राष्ट्रीय पर्व (गणतंत्र दिवस) मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण आरएसडी समूह के मुख्य अतिथियों द्वारा फहराया गया था।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/loveindianational.com-add-1024x576.jpg)
इसमें rsd के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉक्टर जी कुमार, चिकित्सा निदेशक डॉ गौरव कुमार, डॉ अजय शर्मा ,डॉ गरिमा शर्मा , व प्रशासनिक अधिकारी डॉ मयंक शर्मा व सभी प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहणकर देश के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और इस अवसर पर राष्ट्रगान ,राष्ट्रीय गीत, छात्र व छात्राओं के प्रस्तुत किए गए जिन्होंने एक बार फिर से सभी के मन में राष्ट्र देश प्रेम की भावना को जागरूक किया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/1001306989.jpg)
अंत में होनहार एनसीसी कैडेट, ,स्काउट गाइड, खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समस्त अध्यापक व अध्यापको में प्राचार्य डॉक्टर सुप्रियो मैत्री, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉ अमित सक्सेना, डॉ संजय मेहरोत्रा ,डॉ बीके पाल ,लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी, अंजू सुखीजा, ज्योति पाठक, काजल, नजमीन खान, कल्पना पांडे , मयंक कश्यप, मोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा के द्वारा किया गया व संचालन मोहम्मद ताहिर हुसैन के द्वारा किया गया।