IMA मुरादाबाद की GBM में वरिष्ठ डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य जागरूकता की महत्वपूर्ण जानकारी

लव इंडिया, मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मुरादाबाद शाखा की GBM बैठक होटल ड्राइव इन, 24 दिल्ली रोड पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा के तीन सीनियर doctors ने अपने एक्सपर्ट लेक्चर दिए।

डॉ मनोज गुप्ता जो कि gastro सर्जन है उन्होंने पेट की बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने विचार रखें डॉक्टर वेद प्रकाश जो कि बच्चों के सर्जन है उन्होंने बच्चों में हार्ट की सर्जरी के बारे में अपने विशेषज्ञ विचार रखे और लोगों को हार्ट की सर्जरी के बारे में

जानकारी दें

हार्ट और स्पाइन सर्जरी पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

बैठक में गैस्ट्रो सर्जन डॉ. मनोज गुप्ता ने बताया कि पेट संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिनमें लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बेहद प्रभावी और सुरक्षित विकल्प है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और संतुलित भोजन से कई गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।

बच्चों के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि शिशुओं में हार्ट की समस्या अक्सर जन्मजात होती है, लेकिन यदि समय रहते पहचान की जाए तो आधुनिक सर्जरी से बच्चों का जीवन पूरी तरह सुरक्षित किया जा सकता है।

मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह

वहीं न्यूरो और स्पाइन सर्जन डॉ. राहुल अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय तक बैठकर काम करना, गलत मुद्रा और तनाव के कारण स्पाइनल समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि माइक्रोस्कोपिक और न्यूनतम कट वाली सर्जरी आज बेहद सफल परिणाम दे रही है।

GBM बैठक में IMA अध्यक्ष डॉ. सी.पी. सिंह, सचिव डॉ. गिरिजेश कैन, कोषाध्यक्ष डॉ. विभोर जैन सहित शहर के कई सम्मानित चिकित्सक मौजूद रहे। सभी डॉक्टरों ने मरीजों को नियमित व्यायाम, हेल्दी डाइट और तनावमुक्त दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।


मीटिंग में मुख्य रूप से IMA प्रेसिडेंट डॉक्टर सीपी सिंह, आई मुरादाबाद के सचिव डॉक्टर GIRIJESH kain, Treasurer डॉक्टर विभोर जैन, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर रवि गंगल, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, डॉक्टर मंजेश राठी, डॉक्टर सुषमा राठी, डॉक्टर मेघा श्रीवास्तव, डॉक्टर तरुण अग्रवाल, डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर मनोज सक्सेना, डॉ एसके मिडडा आदि लोग मौजूद रहे।


🩺 1. पेट की बीमारियां (Gastro Diseases)

लक्षण

  • लगातार पेट दर्द
  • गैस, एसिडिटी
  • भोजन न पचना
  • खून की उल्टी, वजन घटना

बचाव

  • समय पर भोजन
  • तेल-मसाले से परहेज
  • दूषित भोजन से बचें
  • वार्षिक हेल्थ चेकअप

उपचार

  • दवा द्वारा नियंत्रण
  • एंडोस्कोपी / अल्ट्रासाउंड
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (गंभीर मामलों में)

❤️ 2. बच्चों में हृदय रोग (Pediatric Heart Diseases)

लक्षण

  • सांस फूलना
  • दूध पीते समय बच्चे का पसीना
  • होंठों का नीला पड़ना
  • कमजोर शारीरिक विकास

बचाव

  • गर्भावस्था में नियमित जांच
  • जन्म के बाद हार्ट स्कैन
  • परिवार में इतिहास हो तो विशेष निगरानी

उपचार

  • दवाइयां
  • आधुनिक हार्ट सर्जरी
  • नियमित फॉलो-अप

🧠 3. स्पाइन और न्यूरो समस्याएं (Spine & Neuro Disorders)

लक्षण

  • कमर/गर्दन दर्द
  • हाथ-पैर में झुनझुनाहट
  • सुन्नपन
  • चलने में कठिनाई

बचाव

  • सही मुद्रा
  • लंबा समय एक ही जगह बैठने से बचें
  • नियमित व्यायाम
  • वजन नियंत्रित रखें

उपचार

  • फिजियोथेरेपी
  • दवाएं
  • न्यूनतम कट वाली आधुनिक स्पाइन सर्जरी



error: Content is protected !!