BSP प्रतिनिधि मंडल मिला Municipal Commissioner से, अब दूर होगी संविधान निर्माता को लेकर भ्रांति

लव इंडिया, मुरादाबाद। बसपा प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद निर्मल सिंह सागर जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, गजेंद्र सिंह मंडल प्रभारी मुरादाबाद चंद्रपाल सैनी जिला महासचिव शिव शंकर सागर एडवोकेट जिला प्रभारी अरुण कुमार रिंटू, अध्यक्ष नगर विधानसभा ऋषि पाल सिंह पूर्व पार्षद भयंकर सिंह पप्पू विधानसभा सचिव, करतार सिंह जिला सचिव, मुकेश कुमार प्रभारी नगर विधानसभा ने दिव्यांशु पटेल नगर आयुक्त, नगर निगम से मुलाक़ात कि भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है जो कि ओर प्रतिमाओं से अलग है और नगर निगम के द्वारा उसके नीचे बाबा साहब का नाम भी नहीं लिखा गया है। मुरादाबाद नगर निगम द्वारा मुरादाबाद वासियों को भ्रम में रखकर यह कार्य किया गया है, जिससे पूरे नगर निगम के बहुजन समाज में बहुत अधिक रोष है, पूरे देश के बहुजन समाज के लोग संविधान निर्माता- भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को अपना भगवान मानते हैं। इस संविधान पार्क का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी के द्वारा किया गया था।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर निगम मुरादाबाद के बहुजन समाज के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान निर्माता-भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा उसी प्रकार की प्रतिमा लगवाने तथा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लिखवाने का लिखने का आश्वासन दिया है।