देश की मुख्य धारा में सनातन धर्म की रक्षा में सदैव तत्पर रहे प्रगतिशील बरनवाल वैश्य सभा

लव इंडिया, संभल। बहजोई प्रगतिशील बरनवाल वैश्य सभा की बैठक नगर के मोहल्ला गोला गंज स्थित सिटी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अतिथि गण महाराजा अहिवरन जी एवं राधा रानी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।

बैठक की जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता बरनवाल की की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करें वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपनेश गुप्ता बरनवाल के संगठन पर प्रकाश डाला और मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

राजीव कुमार गुप्ता बरनवाल ने कहा कि संगठन समाज के प्रति लगन और आस्था के साथ काम करेगा सभी सम्मानित बंधुओं को एकजुट होकर संगठन की प्रगति मे आगे बढ़ना है। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रांतीय स्तर पर आयोजन कराने का प्रस्ताव दिया एवं बरन रक्षा शिविर लगा कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए बेटियों को आगे बढ़ाने पर विचार व्यक्त किया। सभी संगठन देश की मुख्य धारा में सनातन धर्म की रक्षा में सदैव तत्पर रहे।

बैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार गुप्ता बरनवाल प्रांतीय अध्यक्ष एवं संचालन प्रांतीय महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता बरनवाल ने किया। प्रदीप कुमार गुप्ता बरनवाल एडवोकेट प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 11000 ग्यारह हजार रुपए का नकद आर्थिक सहयोग दिया संगठन उनके इस सहयोग राशि की दिल से प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त करता है। जिन सम्मानित सदस्यों ने अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया है उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत ही बधाई।

बैठक में तेजेन्द्र गुप्ता उमाकांत गुप्ता अंशु गुप्ता राजीव कुमार गुप्ता डब्बू राजकुमार गोयल अरविन्द कुमार गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता राजेंद्र कुमार बरनवाल अमित कुमार गुप्ता गिरीश कुमार गुप्ता बरनवाल प्रदीप गुप्ता बरनवाल शिशुपाल गुप्ता प्रवीण आर्य राजदीप गोयल संजीव गोयल सोनू राजीव गुप्ता डब्बू अमित कन्हैया नरेंद्र गुप्ता संजीव गोयल हरी बाबू गुप्ता बरनवाल संस्थापक महाराजा अहिवरन पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे।

इसके अलावा, आंसू गुप्ता विकास कुमार गुप्ता अभीषेक गुप्ता बरनवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता अंकित गुप्ता संजय गुप्ता दुष्यन्त कुमार गुप्ता बरनवाल नवीन गोयल अभिषेक बंसल उमाकांत गुप्ता एडवोकेट सौरभ गोयल उमेश गोयल राजकुमार अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता कृष्ण गोपाल गोयल सुधीर कुमार गुप्ता बरनवाल संजीव कुमार बरनवाल ओम प्रकाश बरनवाल रजत गोयल प्रदीप कुमार गुप्ता आदि अनेक स्वजातीय बंधुओं ने बैठक में उपस्थित रहे।