Union Budget में क्या मिला आपको और क्या कहा किसने… जानने के लिए पढ़िए अंत तक
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250202-WA0472.jpg)
पीएम मोदी ने बजट 2025 को बताया ‘जनता जनार्दन का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2025 की सराहना करते हुए इसे 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट बचत, निवेश और ग्रोथ को बढ़ावा देगा। पीएम ने ‘ज्ञान भारत मिशन’ के तहत एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण, न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा और गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जैसी घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया। साथ ही, एससी, एसटी और महिला उद्यमियों के लिए बिना गारंटी के ₹2 करोड़ तक के लोन की योजना को भी बड़ा कदम करार दिया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001357821.jpg)
मोदी सरकार के बजट पर विपक्ष और बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें नौकरी पेशा लोगों और किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया, वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसे आम आदमी और हर वर्ग के लिए लाभकारी बताया।
कांग्रेस ने बजट 2025-26 को बताया ‘गुमराह करने वाला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट 2025-26 को ‘गोली के घावों पर बैंडेज’ करार देते हुए इसे सरकार की खोखली नीतियों का परिणाम बताया। कांग्रेस ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी जटिलताओं जैसी समस्याओं का समाधान नहीं करता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए सरकार पर मध्यम वर्ग को मामूली राहत देने और किसानों, महिलाओं व युवाओं के लिए ठोस उपाय न करने का आरोप लगाया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001357820.jpg)
केंद्रीय बजट 2025 : खेल क्षेत्र को 3,794 करोड़, खेलो इंडिया को 1,000 करोड़ का प्रावधान
इस वर्ष के केंद्रीय बजट में खेल क्षेत्र के लिए 3,794.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से 351.98 करोड़ रुपये अधिक है। खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष के 800 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट का सही उपयोग तभी होगा जब इसे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों पर निवेश किया जाए, ताकि देश को भविष्य के शीर्ष एथलीट मिल सकें।
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा, जबकि स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ने के बाद वेतनभोगियों के लिए यह सीमा 12.75 लाख रुपये होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस छूट की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये और किराये की आमदनी पर टीडीएस छूट की सीमा 6 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही, अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की अवधि को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001357814.jpg)
केंद्र ने TDS की सालाना सीमा को ₹2.4 लाख से बढ़ाकर छह लाख करने का रखा प्रस्ताव; इन्हें होगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में किराये पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) की सालाना सीमा को 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। यह बदलाव छोटे करदाताओं और किरायेदारों के अनुपालन बोझ को कम करने के उद्देश्य से किया गया है। सरकार ने टीडीएस नियमों को सरल बनाने और नए आयकर विधेयक को संसद में पेश करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, आरबीआई की उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत प्रेषण पर टीसीएस की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए बजट में इजाफा, एसपीजी का बजट घटा
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आवंटित राशि में इजाफा किया गया है। सीआरपीएफ को 35,147.17 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो पिछले साल के 31,543.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े एसपीजी का बजट 506.32 करोड़ रुपये से घटाकर 489 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस बदलाव के पीछे एसपीजी की सुरक्षा प्रणाली में किए गए तकनीकी सुधारों का हाथ है। इसके अलावा, आईबी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और अन्य बलों के बजट में भी वृद्धि की गई है।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001357822.jpg)
12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स माफ करने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया। यूजर्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए “अब तो जिंदगी सेट हो गई” और “वित्त मंत्री जी, आप महान हैं!” जैसे मजेदार कैप्शन के साथ मीम्स शेयर किए। एआई-जेनरेटेड इमेज में निर्मला सीतारमण का चेहरा बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन के प्रसिद्ध सीन पर मॉर्फ किया गया।
केंद्र सरकार का कैंसर सेंटर और दवाओं पर सीमा शुल्क छूट का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में घोषणा की कि अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, और 200 सेंटर 2025-26 में खोले जाएंगे। इसके अलावा, 36 जीवनरक्षक दवाओं पर बुनियादी सीमा शुल्क हटाने का प्रस्ताव किया गया है।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001357823.jpg)