international womens day पर PM Modi का बड़ा तोहफा, ढाई लाख महिलाओं को मिलेगी Financial Aid


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे और 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।

नवसारी के वानसी-बोरसी में होने वाले इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं महिला पुलिस कर्मी संभालेंगी। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के हाथों में होगी।

गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 2,587 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और सायली स्टेडियम से 62 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री 7-8 मार्च को दादरा और नगर हवेली, दमन एवं दीव और गुजरात का दौरा करेंगे। वह सिलवासा में 2,580 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद गुजरात जाएंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!