Tmu में समझाईं Biomechanics Assessment की Modern Technologies

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम

लव इंडिया, मुरादाबाद। सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित कुमार ने मस्कुलोस्केलेटल मैनेजमेंट में अनुभव साझा करते हुए क्लीनिकल निर्णय प्रक्रिया में बायोमैकेनिकल के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी।

उन्होंने फिजियोथैरेपी स्टुडेंट्स को पोस्चर एवम् गेट असेसमेंट, फंक्शनल मूवमेंट की बायोमैकेनिक्स, मूवमेंट एनालिसिस और केस-बेस्ड क्लीनिकल रीजनिंग जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

डॉ. अमित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

इससे पूर्व डॉ. अमित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि और फिजियोथैरेपी की एचओडी डॉ. शिवनी एम. कौल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस वैल्यू एडेड कोर्स के दौरान एक्सपर्ट ने छात्रों को क्लिनिकल असेसमेंट को गहनता से समझाया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में फैकल्टीज़ श्रीमती हिमानी साह, श्री नंदकिशोर साह, श्री हरीश शर्मा, मिस शिवी गर्ग, मिस प्रिया शर्मा, मिस नीलम चौहान, श्री रंजीत सिंह, मिस राधिका, मिस समर्पिता सेनापति, मिस मुस्कान के संग-संग बीपीट, एमपीटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- भूमिका और विकास ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!