मौनी अमावस्या पर उमड़ेगा जनसैलाब, 214 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी: CM योगी ने सुरक्षा के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के महाकुंभ स्नान के लिए विशेष प्रबंधों का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन विशेष अवसरों पर मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार तंत्र को और अधिक उत्कृष्ट बनाया जाए। दोनों स्नान पर्वों के दौरान मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा और पांटून पुल पर आवागमन वनवे रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र का दौरा करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई।
महाकुंभ में पर्यावरण सम्मानित नवाचारों की शुरुआत
महाकुंभ में पर्यावरण सम्मानित नवाचारों की शुरुआत
महाकुंभ में इस बार पर्यावरण के संरक्षण के लिए कई अभिनव उपाय अपनाए गए हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य सूखे, गीले और तरल कचरे का न्यूनतम उत्पादन करना और उसका समुचित निराकरण सुनिश्चित करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाया गया ‘एक थैला-एक थाली’ अभियान, जिसमें तीर्थयात्रियों को प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले और स्टील की थाली लाने के लिए प्रेरित किया गया, इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह पहल महाकुंभ के बाद भी परिवारों तक फैलने की उम्मीद है।
महाकुंभ में दंडी संन्यासियों का विशेष अखाड़ा
महाकुंभ के सेक्टर 19 में इस बार दंडी संन्यासियों का अखाड़ा लगाया गया है। दंडी संन्यासियों की पहचान उनके दंड से होती है, जिसे भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। शंकराचार्य बनने से पहले दंडी स्वामी की प्रक्रिया के तहत 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है। वे समाज और राष्ट्रहित के लिए समर्पित जीवन जीते हैं। इनका दंड ब्रह्मदंड कहलाता है और इसे शुद्ध रखना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। दंडी संन्यासियों को मृत्यु के बाद जलाया नहीं जाता, बल्कि उनकी समाधि बनाई जाती है, क्योंकि उनकी दीक्षा के दौरान ही अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी कर दी जाती है।
मौनी अमावस्या पर उमड़ेगा जनसैलाब, 214 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
रेलवे अब मौनी अमावस्या की नई चुनौती से निपटने की तैयारी में है। श्रद्धालुओं की भीड़ में और वृद्धि होने की संभावना के दृष्टिगत 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 214 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जीआरपी, सिविल पुलिस के सहयोग में पीएसी, आरपीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियां लगाई जा रही हैं।
इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और ‘शिव तांडव
इटली की तीन महिलाओं ने सुर व ताल में …मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सियाराम सियाराम जय-जय राम…गाया तो मुख्यमंत्री आवास का माहौल भक्तिमय हो गया। एक के बाद एक रामायण की चौपाई सुनाती चली गईं। इसके बाद इन महिलाओं ने शिव तांडव स्तोत्र व महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाया तो वहां मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर इनका अभिनंदन किया।इटली से आए प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ के अपने अनुभव भी साझा किए। इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने रविवार को मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।