महाकुंभ से पांच दिन में सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु उमड़े

महाकुंभ से यूपी के अन्य धार्मिक स्थल भी हुए गुलजार,तीन दिन में 26 लाख श्रद्धालु उमड़े

प्रयागराज महाकुंभ में 5 दिन के अंदर 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी रहेगा क्योंकि महाकुंभ 26 फरवरी तक है और सरकार को उम्मीद है की पहली बार 45 करोड लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे। इस बीच महाकुंभ से यूपी के अन्य धार्मिक स्थल भी गुलजार हैं और और काशी मथुरा अयोध्या आदि तीर्थों पर तीन दिन में 26 लाख श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन किए हैं।


प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे देश-विदेश के श्रद्धालु प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी उमड़ रहे हैं। मकर संक्रांति स्नान से अब तक श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में बड़ी संख्या में  श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचे। बीते तीन दिनों में इन धार्मिक स्थलों पर 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, अब तक करीब सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान-पूजन कर चुके हैं।

महाकुंभ यात्रा के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़, यात्री बसों का ले रहे सहारा


दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण ट्रेनों में भारी दबाव देखा जा रहा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और प्रतीक्षा सूची 100 से 125 तक पहुंच गई है। विशेष रूप से दक्षिण और मध्य भारत से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त दबाव है। इस स्थिति के कारण श्रद्धालु अब बसों और निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। अलीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं।

महाकुंभ में अमेजन इंडिया की अनोखी पहल


अमेजन इंडिया ने महाकुंभ मेले में सिग्नेचर कार्डबोर्ड पैकेजिंग बॉक्स से पोर्टेबल बिस्तर बनाने की पहल शुरू की है। कंपनी ने महाकुंभ प्राधिकरण के साथ मिलकर प्रमुख स्थानों की पहचान की है, जहां ये बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। अमेजन की मार्केटिंग निदेशक प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि इन बिस्तरों का एक हिस्सा लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र को दिया जाएगा, जबकि कुछ बिस्तर आम जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे।

महाकुंभ छोड़ अयोध्या पहुंचा पुष्पवर्षा के लिए तैनात हेलिकॉप्टर


पौष पूर्णिमा के मौके पर तय समय पर पुष्पवर्षा नहीं करने पर प्रदेश सरकार ने हेलिकॉप्टर कंपनी के सीईओ समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नागरिक उड्डयन विभाग के प्रबंधक कैप्टन पी. रमेश की तहरीर पर यह मामला दर्ज हुआ। महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए 13-14 जनवरी को पुष्पवर्षा का अनुबंध किया गया था, लेकिन कंपनी ने हेलिकॉप्टर को बिना सूचना अयोध्या भेज दिया, जिससे निर्धारित कार्यक्रम प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!