बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार को लेकर डॉ. प्रवीण तोगड़िया का तीखा बयान
📍 मुरादाबाद | राजनीति / अंतरराष्ट्रीय
मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा सत्ता व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां की सरकार और उसके चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। उनके बयान के बाद यह मुद्दा स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा में आ गया है।

🔴 बांग्लादेश सरकार पर आरोप
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा, उत्पीड़न और नरसंहार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उनके अनुसार, मंदिरों पर हमले, जबरन पलायन और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं चिंताजनक हैं, लेकिन वहां की सरकार इन पर आंखें मूंदे बैठी है।

🌍 अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठ चुका है मुद्दा
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार सवाल उठाए गए, लेकिन जमीनी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। तोगड़िया ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।

🇮🇳 भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग
डॉ. तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि भारत को बांग्लादेश सरकार पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने हाल ही में अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई कार्रवाई का उदाहरण देते हुए भारत से भी कड़े कदम उठाने की अपील की।

⚖️ मोहम्मद यूनुस पर कार्रवाई की मांग
तोगड़िया ने कहा कि मोहम्मद यूनुस को भारत लाकर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि यह मांग किसी राजनीतिक स्वार्थ से नहीं, बल्कि मानवता और हिंदुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से की जा रही है।
🗣️ विश्वास और चेतावनी

उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पूरा विश्वास है कि वे हिंदुओं की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे। तोगड़िया के बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Hello world.