Uttar Pradesh social organization के अध्यक्ष बने Prashant Kesari

लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद में सोशल फाउंडेशन कांठ रोड कार्यालय पर आयोजित विभिन्न सामाजिक संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रशान्त केसरी को सामाजिक संगठनों के समूह ने अपना अध्यक्ष चुना।


प्रशांत केसरी ने बताया कि यह संगठन पूरे प्रदेश में विभिन एन जी ओ को लेकर सकारात्मक कार्य करेगा । लोगों की मदद करना एवं सामाजिक संगठनों की सकारात्मक पहचान के रूप में प्रशासनिक स्तर पर कार्य करेगा । उन्होंने बताया कि शिक्षा ,संस्कृति ,स्वास्थ्य ,साहित्य एवं अन्य प्रकल्पों की रूप रेखा तैयार की जा रही है।


डा अनुज अग्रवाल,गौतम सिंह को पदेन महासचिव , सचिव प्रदीप सक्सेना ,महेंद्र सिंह विश्नोई एडवोकेट, सचिव उदयभान सिंह ,कविता सचदेवा उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र दिवाकर एडवोकेट ,संरक्षक मंडल ने राजीव अग्रवाल मल्लू , देवेंद्र सिंह सिसोदिया ,देवेंद्र सिंह जटराना , हिरदेश कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चूना गया । सभी ने प्रशांत केसरी को शाल पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।


छू लें आसमान , सोशल फाउंडेशन, सीता रसोई , कायस्थ महासभा , जाट महासभा , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज , पेरेंट टीचर एसोसिएशन , श्री परिवार ,जिला योग संघ योगाचार्य, पत्रकार युवा संगठन के प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे।


सामाजिक सेवा के अंतर्गत ज़िला अस्पताल मुरादाबाद में लबारिस महिला के रूप में एडमिट श्रीमती सीमा जी को उनके परिजनों से मिलाने के लिए मानवीय सेवा में बेहतर कार्य कर रहे प्रदीप सक्सेना एडवोकेट को माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में शुभम कुमार दिवाकर ,अंश गुप्ता , मुकेश गोस्वामी,अंशुल गोस्वामी , नवनीत विश्नोई ,राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!