Prakriti Sewa Samiti Trust: रुद्राक्ष, अर्जुन और कचनार के पौधे का रोपण

लव इंडिया, मुरादाबाद। 10 जनवरी 2025 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा/प्रकृति पुत्र और प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल पूर्व ब्रांड एंबेसडर नगर निगम मुरादाबाद के 41वें जन्मदिन के अवसर पर गौरीशंकर नाथ मंदिर झाझनपुर में दिव्य पौधे रुद्राक्ष का रोपण किया गया। दिव्य पौधे रुद्राक्ष के रोपण के अवसर पर वार्ड पार्षद चंद्रभान सिंह , मंदिर महंत प्रमोद पाण्डेय , रूपा पाण्डेय, स्थानीय निवासी विनीत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग , बबलू सैनी, अमरपाल, वीरसिंह, ,जगतपाल,गोलू ,कृष्णा ,आरव ,वैष्नवी , अंजली आदि बच्चे और प्रकृति सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।


तत्पश्चात आस्था कॉलोनी रामगंगा विहार के राधा कुंज पार्क में औषधीय पौधे अर्जुन और कचनार का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी देवेंद्र सिंह जटराना , छात्र ऑर्गेनिक शुभंकर सिंह , स्थानीय नागरिक रंजना अग्रवाल, जगदीप चौहान, ब्रम्ह अवतार, अशोक मेहरोत्रा,अरविंद गुप्ता, गीता सिंह,अतुल गोयल,पुष्पेंद्र गहलोत, दीपक कपूर, राज कपूर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव नैपालसिंह पाल , मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य हरवेंद्र सिंह , उमाशंकर , सुरेंद्र सिंह, राजू सिंह, प्रदीप कुमार , यशोदा आदि उपस्थित रहे।

पार्षद चंद्रभान सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर पौधरोपण करना एक बहुत अच्छी पहल है हम सभी को ऐसे ही पौधरोपण और पौधा संरक्षण कार्य करते रहना करना चाहिए। जिससे कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हो।
अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि प्रकृति ही सर्वे सर्वो है प्रकृति धरती हमारी मां है प्रकृति हमें सब कुछ देती है जबकि बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेती है इसके लिए हमें कम से कम पेड़ पौधे लगाकर धरा को हरा भरा बनाना चाहिए और प्रकृति का हरित कवच व प्राणवायु ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए हरे पेड़ पौधों/वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए। साथ साथी अपने आसपास के परिवेश को साफ स्वच्छ और स्वस्थ बनाना चाहिए। किसी की जीवन रक्षा हेतु समय-समय पर रक्तदान भी करना चाहिए।


युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि प्रकृति सेवा समिति समय-समय पर जन्मदिन , मुंडन संस्कार, वैवाहिक जीवन में प्रवेश , वैवाहिक वर्षगांठ आदि संस्कार पर रोपण और पौधा भेंट करती रहती है। अतः हम सभी को खुशी हो या गम पौधे लगाते रहने चाहिए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!